किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में रिश्ते बहुत जरूरी होते है चाहे वह कोई
भी क्यों ना हो | इसी तरह से दोस्ती का रिश्ता भी सबसे खास माना जाता है क्योंकि
अक्सर जो बातें दो दोस्त कर सकते है शायद परिवार के दो सदस्य या दो सगे भाई भी आपस
में ना कर पायें इसीलिए दोस्ती के रिश्ते की अहमियत सबसे बढ़कर मानी जाती है |
जिस तरह लड़को को दोस्तों की जरूरत होती है उसी तरह लड़कियों को भी अपने
लिए एक खास दोस्त की जरूरत होती है | दोस्त का मतलब ये नहीं कि उसे किसी बॉयफ्रेंड
की जरूरत है बल्कि दोस्त से मतलब है कोई फीमेल फ्रेंड | एक लड़की अपनी मन की जो बात
अपनी फीमेल फ्रेंड से कह सकती है वो बात शायद ही वो किसी और से कर सकें |
जिस तरह लड़को की जिंदगी में लड़कियां और लड़कियों की जिंदगी में लड़के
मायने रखते है या उनकी जरूरत पड़ती है उसी तरह से किसी लड़की के लिए एक फीमेल फ्रेंड
होनी बहुत जरूरी होती है | अक्सर स्कूल टाइम में आपके कुछ खास दोस्त बन जाते है
जिनसे आप अपनी सारी बातें शेयर करते है लेकिन जब आपकी जिंदगी में प्यार नाम का भूत
आ जाता है तो आप अपने उस खास दोस्त को भी भूल जाते है |
सभी लड़के और लड़कियां ऐसा ही करती है जो बिलकुल गलत होता है क्योंकि
उनके ऐसा करने से उनका खास मित्र अकेला पड़ जाता है | इसलिए कभी भी ऐसा नहीं करना
चाहिए बल्कि जिदगी और हालातों के साथ तालमेल बनाते हुए सभी चीजों को साथ लेकर चलना
चाहिए |
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहें है कि एक लड़की की
जिंदगी में एक फीमेल फ्रेंड की क्या भूमिया होती है | आइये जानते है इस सम्बन्ध
में कुछ खास बाते जो आपके सामने इस प्रकार से है :
प्यार में पड़ने पर लड़की अपनी सबसे अच्छी फ्रेंड को भूल जाती है लेकिन
जब ब्रेकअप होता है तो उसके दिल का हाल समझने के लिए उसे किसी अपने की जरूरत होती
है जिसपर वो भरोसा कर सकें | क्योंकि दिल तो टूट ही जाता है और ऐसी स्थिति में
भरोसा भी टूटा तो कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है | इसलिए लड़कियों के लिए
ऐसे समय में उसकी बेस्ट फीमेल फ्रेंड ही काम आती है जो उसके सुख दुःख में उसके साथ
रहती है और उसे सहारा देकर ऐसी स्थिति से बाहर निकलने में मदद करती है | इसलिए कभी
भी अपने ऐसे सहारे को दूर नहीं जाने देना चाहिए जो आपको जी जान से बढ़कर हो |
लड़कियां अपनी फीमेल फ्रेंड की मदद से किसी पार्टी या अन्य फंक्शन की
तैयारी करने में मदद ले सकती है साथ ही माहौल के हिसाब से ड्रेस का चुनाव करने के
लिए भी उसकी मदद ले सकती है | ऐसे मौके पर आपको उससे अच्छी सलाह कोई नहीं दे सकता
है क्योंकि आपके साथ रहने पर उसे आपके बारे में हर एक चीज आपकी पसंद नापसंद के
बारे में पता रहता है| इसके अलावा किसी सामान की खरीददारी करते समय भी आप उसका साथ
ले सकती है |
जब कभी किसी बात पर अंतिम फैसला लेते समय आपके अन्दर आत्मविश्वास की
कमी होने लगे तो आपकी बेस्ट फ्रेंड आपके साथ होने से आप अच्छा फैसला ले सकती है
साथ ही आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ने लगता है | इसलिए लड़कियों के लिए एक फीमेल फ्रेंड
बहुत जरूरी होती है |
कई बार लड़कियों को घर, परिवार या रिश्तेदारों को लेकर परेशानी होने
लगती है और उन बातों को किसी और के साथ शेयर करने की बजाय अपनी फ्रेंड के साथ करना
ही फायदेमंद रहता है क्योंकि वो आपको हालात के हिसाब से एकदम उचित सलाह दे सकती है
| उसके साथ बात करके आप तनाव मुक्त हो सकती है जिसके कारण आप घर या बाहर की
परेशानियों को सुलझाने में सफल हो सकती है |
इसके अलावा आप अपनी से-क्स लाइफ के बारे में भी अपनी सहेली की राय ले
सकती है क्योंकि जब आपको किसी चीज के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है तब किसी
दूसरे से बातचीत करके उसके बारे में जाना जा सकता है | महिलाएं पुरुष से कभी भी इस
सम्बन्ध में खुलकर कुछ बात नहीं कर पाती है लेकिन अपनी बचपन की खास सहेली से सब
कुछ शेयर कर लेती है |
आप अपनी खास फ्रेंड से अपने लवर के बारे में या फिर किसी शारीरिक
परेशानी जैसे पीरियड्स के बारे में भी बातचीत करके फायदा ले सकती है | इन सभी
बातों को आप घरवालों या अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर नहीं कर सकती है क्योंकि वे
शायद आपकी फीलिंग्स ना समझ पायें लेकिन आपकी बेस्ट फ्रेंड आपकी इन सभी बातों को
आसानी से समझ सकती है क्योंकि वो आपकी उम्र की होने के साथ साथ उन सभी समस्याओं से
भी गुजरती है जो आपके साथ हो रही है | इसलिए आपको उसकी हमेशा जरूरत रहती है |
हमारी जिंदगी में बहुत सारी जरूरते होती है लेकिन जो सबसे बड़ी जरूरत
होती है वो है एक सच्चे और अच्छे दोस्त की, जिसके साथ हम अपनी जिंदगी की हर छोटी
बड़ी समस्या या खुशी शेयर कर सकते है | इसी तरह से लड़कियों को भी अपनी खुशी और
परेशानी बताने के लिए एक फीमेल फ्रेंड की जरूरत पड़ती है | इसलिए कभी भी उन्हें
अपनी उस खास फ्रेंड को जीवन के किसी भी मोड़ पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि हमेशा
उसे अपने साथ रखना चाहिए |
No comments:
Post a Comment