असुरक्षित शारीरिक संबंधो के अलावा HIV किन चीजों से फैलता है |



मनुष्य अपने जीवन काल में कई तरह की बिमारियों से ग्रस्त रहता है जिनमे hiv एड्स सबसे घातक और जानलेवा है | मनुष्य कई तरह से इस बीमारी से ग्रस्त हो सकता है जिनमे शारीरिक संबंधो के अलावा भी कुछ कारण हो सकते है |

hiv

आज हम आपको hiv एड्स के वायरस से संक्रमित होने के कारणों के बारे में बताएँगे जो शारीरिक संबंधों के अलावा हो सकते है | आइये जानते है इस विषय से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी जो आपके सामने इस प्रकार से है :

इस सम्बन्ध में विशेषज्ञों के अनुसार एचआईवी (HIV) वायरस संक्रमित खून और शारीरिक संबंधों के कारण ही सबसे ज्यादा फैलता है और कोई भी व्यक्ति इस रोग से तब ग्रस्त होता है जब एचआईवी (HIV) वायरस अचानक उसके शरीर में प्रवेश करता है | इसके अलावा और भी बहुत कारण हो सकते है जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते है |

इनमे सबसे पहला कारण है ब्रेस्ट मिल्क यानी वायरस सीमेन के जरिये या ब्रेस्ट मिल्क या वैजाइनल फ्लूइड के द्वारा भी किसी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है | अगर ओरल सेक्स या किसिंग करते समय संक्रमित व्यक्ति के खून की एक बूंद भी मुंह में चली जाए तो एचआईवी (HIV) वायरस होने का खतरा बढ़ने लगता है |

ऊपर दिए गए शरीर से निकलने वाले द्रव्य गुप्तांगों के अलावा शरीर के किसी घाव या कही कट जाने पर निकलने वाले खून के माध्यम से किसी व्यक्ति को संक्रमित कर सकते है | किसिंग करते समय भी आपको एचआईवी (HIV) वायरस का संक्रमण हो सकता है अगर आपका साथी एचआईवी (HIV) वायरस से संक्रमित है और उसके मसूड़ों से खून रिसकर आपको मुंह में चला जाता है तो आपमें भी एचआईवी (HIV) वायरस से संक्रमित होने की संभावना बढ़ने लगती है |

ज्यादातर लोग केवल सोचते है कि असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से ही एचआईवी (HIV) वायरस फैल सकता है या फिर संक्रमित इंजेक्शन से ऐसा होने की संभावना बन सकती है | लेकिन उन्हें शायद पता नहीं होता है कि इसके और भी बहुत से कारण हो सकते है जो आपको एचआईवी (HIV) वायरस की चपेट में ला सकते है | इसलिए आपको इसके प्रति हमेशा सावधानी रखनी चाहिए ताकि आप इससे बचे रहें |

अगर एचआईवी (HIV) वायरस से संक्रमित माँ बच्चे को जन्म के बाद ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान ब्रेस्ट मिल्क के कारण भी माँ से बच्चे को एचआईवी (HIV) वायरस का संक्रमण हो सकता है| इसके अलावा कई बार कुछ लोग संक्रमित ब्लड प्रोडक्ट्स और ऑर्गन ट्रांसप्लांट के कारण भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ जाते है | इस तरह के मामले में पेशेवर डॉक्टर को भी सलाह दी जाती है कि जब वो किसी संक्रमित व्यक्ति के खून की जाँच करे तो स्वयं को इसके संक्रमित खून से दूर रखें |


हालाँकि एचआईवी (HIV) वायरस किसी के साथ बैठने, खाने या किसी मच्छर या कीड़े के काटने से नहीं फैलता है | इसके लिए आप ऊपर दी गयी जानकारी का इस्तेमाल करके पता लगा सकते है कि एचआईवी (HIV) वायरस के फैलने के क्या क्या कारण हो सकते है | इसलिए इसके प्रति स्वयं भी सावधान रहें और दूसरों को भी इसके बारे में सही जानकारी देकर उन्हें भी इसके बारे में सचेत करें | अगर आप इस मामले में अनदेखा करते है तो आप कभी भी इसकी चपेट में आकर अपना जीवन नष्ट कर सकते है | इसलिए हमेशा इस तरह के रोगों से बचाव करने के लिए ऊपर दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए स्वयं भी बचे और दूसरों को भी बचाने का प्रयास करें |



No comments:

Post a Comment