सिंगल होकर भी आपके ये काम ना किये तो जवानी का क्या फायदा |



जब तक आप सिंगल रहते है आप अपनी मर्जी से कोई भी काम कर सकते है | आप अपनी इच्छा अनुसार ढेर सारी मस्ती कर सकते है लेकिन जब आप मिंगल होते है तो आप अपनी मर्जी से इतना कुछ नहीं कर पाते है और ना आपमें उतनी उम्मीदें बची हुई होती है | अगर कोई इच्छा होती भी है तो आपकी जिम्मेदारियों के बोझ नीचे दब जाती है इसलिए दोस्तों सिंगल रहते रहते अपने सारे शौक पूरे कर लो क्या पता कब आपकी इच्छा का अंत हो जाए|

जिस तरह से सिंगल सोचता है कि मजे केवल वही ले सकता है तो ऐसा गलत है क्योंकि मिंगल लाइफ के भी अपने मजे है | एक बात का फायदा सिंगल लोगो को जरुर होता है कि वे मिंगल लाइफ का भी मजा बाद में ले सकते है लेकिन एक बार मिंगल होने के बाद आपके लिए सिंगल होने का चांस नहीं बचता है | इसलिए आपको अपने मन की सभी इच्छाएं इसी समय पूरी करनी चाहिए |

आज हम आपको सिंगल रहकर मस्ती भरे काम करने के बारे में बताएँगे जो शायद हर युवा करना चाहता है | अगर आप सिंगल है और आपने ये काम नहीं किये तो आप शायद बाद में पछतावा हो सकता है लेकिन समय रहते आप ऐसा कर सकते है | आइये जानते है ऐसे ही कुछ मस्ती भरे कामों को जो अक्सर युवा जवानी में करना चाहते है :

फ्लर्ट करें :

जब तक आप सिंगल है कम से कम इस नेक काम को करने में तो देरी मत करों क्योंकि ये जरूरत तो जवानी की बेसिक नीड्स में शामिल होती है | इसमें कोई बुराई भी नहीं है क्योंकि आपके इस नेक काम से आपको जीवन भर प्यार करने वाला साथी मिल सकता है |

single


अगर ऐसा ना भी हो तो क्या हुआ आपको कुछ नई चीजों का ज्ञान तो मिलेगा और फ्री में ज्ञान मिले तो ले ही लेना चाहिए | फ्लर्ट करने से आपके मन भी भी सकारात्मक सोच आने लगती है जो आपको आने वाले समय में और भी नेक कामों के लिए प्रेरित कर सकती है |

कही बाहर घूमने जरुर जाएँ :

आप अकेले भी कहीं बाहर घूमने जा सकते है या दोस्तों के साथ भी जा सकते है | हालाँकि दोनों में अलग अलग मजे है लेकिन जो मजा दोस्तों के साथ कर सकते वो शायद अकेले में ना आयें | घर से बाहर रहने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरह की पार्टी कर सकते है | किसी लड़की को घूमा सकते है या दोस्तों के साथ पूरी रात शराब पीकर मजा ले सकते है |

लेकिन ऐसा आप जब तक सिंगल रहते कर सकते है क्योंकि बाद में ऐसे दिन आये इसके लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है | इसलिए समय रहते ये नेक काम भी कर लिया जाए तो आपको स्वर्ग में स्थान मिले ना मिले आत्मसंतुष्टि जरुर मिल जायेगी और आप भी लोगो से कह सकते हो हमने भी दुनिया देखी है |

किसी इवेंट को मिस ना करें :

जब तक सिंगल रहते है तो आप किसी भी इवेंट और शादी या पार्टी को यादगार बना सकते है | अक्सर समय बीत जाने के बाद आपको इस तरह की बाते याद करके बहुत तड़प होती है इसलिए अपनी तड़प मिटाने के लिए दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ किसी भी फंक्शन को मिस ना करें |

शॉपिंग करें :

सिंगल रहते हुए आप अपनी मन पसंद चीजे भी खरीद सकते है लेकिन शादी या रिलेशनशिप में होने के बाद आपकी इस आदत पर भी पाबंदी लग जाती है | हालाँकि शॉपिंग तो आप जब भी करते है लेकिन बीवी या गर्लफ्रेंड के लिए | सिंगल रहते हुए आप अपना मनचाहा ब्रांड खरीदकर या कोई पसंदीदा चीज खरीद कर अपना शौक पूरा कर सकते है |

इसलिए दोस्तों सिंगल रहते हुए आप अपनी मन पसंद चीज खरीद कर पहन सकते है और अपने शौक पूरे कर सकते है लेकिन बाद में आपको शायद इसके लिए समय मिले ना मिले |

कोई विशेष शौक हो तो पूरा कर लें :

सिंगल रहते हुए युवाओं के अलग अलग शौक रहते है इसलिए अपनी इच्छा अनुसार जो भी करना चाहते हो कर सकते है लेकिन एक बार समय निकल गया तो फिर आपकी इच्छा केवल आपके मन में ही रह जाती है |

हालाँकि ऐसा हो सकता है कि शादी के बाद भी आपको ऐसा मौका मिल जाए लेकिन इसकी उम्मीद बहुत कम हो जाती है क्योंकि आपका वो मौका फिर किसी और का शौक पूरा करने के लिए ही होता है | इसलिए ज्यादा सोचना नहीं चाहिए जो सोचता है वो हमेशा सोच में ही अपनी जिंदगी गुजार देता है |

अनमोल ज्ञान :


दोस्तों जवानी में सिंगल रहते हुए अक्सर लोग अनेकों इच्छाएं पाले रहते है लेकिन उन्हें पूरा करने का साहस नहीं जुटा पाते है और उसे फिर कभी के लिए टाल देते है | ऊपर दिए गए शौक अप जैसे युवों के मन में होते है जिन्हें आप केवल सिंगल रहते हुए ही पूरा कर सकते है | इसके लिए कुछ ज्यादा तीर चलाने या हिम्मत की जरूरत नहीं होती है बस आपको फैसला करने की जरूरत होती है | इसलिए समय रहते अपनी इच्छाओं को पूरा कर लो वरना बाद में आपको अपनी जवानी पर अफसोस हो सकता है कि काश मै भी ऐसा कर लेता | लेकिन समय निकलने के बाद ऐसे विचार मन में आने से कोई फायदा नहीं होता है | 

No comments:

Post a Comment