जानिये लव टेस्ट के जरिये अपनी शादी का भविष्य | love test for successful marriage



कोई भी व्यक्ति जब शादी करता है तो वो हमेशा यही चाहता है कि उसकी शादी सफल रहे तथा उसके जीवन में कभी कोई परेशानी ना आये | लेकिन आपके सोचने से ही कुछ नहीं होता है इसके लिए आपको बहुत मेहनत और प्रयास करने पड़ते है | अगर आप अपनी शादी के भविष्य के बारे में जानना चाहते है तो आप लव टेस्ट के जरिये ऐसा कर सकते है |

love test


वर्तमान समय में वैज्ञानिको ने लव टेस्ट नाम की आधुनिक तकनीक खोजी है जिसके द्वारा आप शादीशुदा जीवन में सफलता और असफलता को हाल ही में देख सकते है साथ ही आने वाली समस्याओं का भी समाधान करने में सफल हो सकते है |

इस विषय पर हाल ही में हुए शोध के अनुसार अपने पार्टनर की तस्वीर के बारे में प्रतिक्रिया करने के बाद आप अपनी शादी के भविष्य के बारे में जान सकते है | जो लोग अपनी अपनी शादी के सम्बन्ध में नकारात्मक सोच रखते है उनकी शादी कुछ सालों बाद टूट सकती है या उसमे परेशानियाँ बढ़ने लगती है | इस विषय के ऊपर एक लेख जनरल साइंस में प्रकाशित हो चूका है |

इस सम्बन्ध में एक विशेषज्ञ जो फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है , के अनुसार लव टेस्ट के जरिये उन्होंने हाल ही में शादी किये हुए कपल्स की आपस में सोच पर अध्ययन करके उनके भविष्य के बारे में सही अनुमान लगाया है | उन्होंने इसके लिए 135 मैरिड कपल्स का इंटरव्यू लेकर उनपर अध्ययन किया था |

इस विषय से सम्बंधित जांच करने के लिए कपल्स में से किसी एक को दूसरे साथी की तस्वीर एक सेकंड के तीसरे हिस्से जितने समय के लिए दिखाई जाती है | इसके बाद आपको जवाब देने के लिए चार विकल्प ''शानदार, आश्चर्यजनक, डरावना और भयानक'' दिए जाते है | इनमे से किसी एक का जवाब देने के बाद, आपने जिस तरह की फीलिंग्स के साथ जवाब दिया है उसका अध्ययन करके शादी के विषय पर आपकी भावनाओं का पता किया जाता है |

हालाँकि इस टेस्ट को मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित बताया गया है और इसके अनुसार शादीशुदा लोग अपने साथी की तस्वीर देखने के बाद उसपर नकारात्मक या सकरात्मक विचार देते है, का पता किया जाता है |

विशेषज्ञों के अनुसार जिस व्यक्ति के दिमाग में जैसी बात होती है वो वैसी हो प्रतिक्रिया देता है | उदाहरण के लिए सकारात्मक सोच वाले जवाब के रूप में शानदार शब्द का प्रयोग करेंगे और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति डरावनी प्रतिक्रिया देते है |

शौधकर्ताओं ने जिन जोड़ो पर रिसर्च की थी अगले चार साल तक हर छह महीने में उनका साक्षात्कार किया | इस दौरान उन्होंने देखा कि जो लोग इस विषय पर नकारात्मक सोच रखते है उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की समस्याएँ पैदा होने लगी है | इसके अलावा कुछ कपल्स का तो तलाक भी हो चुका है | इस तरह से उन्होंने टेस्ट के जरिये कपल्स की मैरिड लाइफ का भविष्य जाना |







No comments:

Post a Comment