चश्मा पहनने वाली गर्लफ्रेंड के साथ ये काम करने में आती है परेशानी | chashma pehnne wali girlfirend ke sath ye kaam krne me aati hai preshani



आज कल लडको और लड़कियों के लिए चश्मा पहनना नया फैशन हो गया है लेकिन नजर के चश्मे और वैसे चश्मे में बहुत फर्क होता है | कई बार लोगो को नजरें कमजोर होने के कारण भी चश्मा पहनना पड़ता है | इसी तरह से कुछ लड़कियां भी आँखे कमजोर होने के कारण चश्मा पहनती है |

chasma


कुछ लोगो के लिए ऐसी समस्या होने पर उनका चश्मा सबसे जरूरी होता है क्योंकि सुबह उठते ही सबसे पहले वो अपने चश्मे को ही ढूंढ़ते है | अगर ऐसे में उनका चश्मा कही खो जाए या टूट जाए तो उनकी परेशानी बहुत बढ़ने लगती है | उनका तो जैसे राज पाट ही छीन गया हो | सबसे ज्यादा समस्या तो तब होती है जब आप ऐसी ही किसी चश्मा पहनने वाली लड़की को डेट पर ले जाते है आप उसके साथ करना कुछ चाहते है लेकिन हो कुछ और ही जाता है | ये सब नजरों का खेल ही तो होता है इसलिए ऐसे समय में आप इन उपायों को ध्यान में रखते हुए आने वाली परेशानियों से बचने में कामयाब हो सकते है |

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से चश्मा पहनने वाली गर्लफ्रेंड के साथ कुछ काम नहीं करने के बारे में बताएँगे क्योंकि इससे आपको और आपकी साथी को कई तरह की परेशानी हो सकती है | आइये जानते है कि चश्मे वाली गर्लफ्रेंड के साथ क्या नहीं करना चाहिए जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है :

3डी मूवीज ना देखें :

जब भी आप अपनी चश्मे वाली गर्लफ्रेंड को फिल्म दिखाने ले जाते हो तो ध्यान रखना चाहिए कि वो कॉन्टेक्ट लेंस यूज करती है नहीं | क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करती है तो उसे 3डी मूवीज दिखाने नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि चश्मे के ऊपर 3डी चश्मा नहीं लगाया जा सकता है |

किसिंग करते समय सावधानी :

किसिंग करते समय भी आपकी गर्लफ्रेंड का चश्मा आप दोनों के बीच में आ सकता है क्योंकि चश्मे बगैर उसे कुछ दिखाई देने वाला नहीं है और चश्मे के साथ किस करते हुए आपको मजा नहीं आता है | इसलिए चश्मा उतार कर किस करने में भी भलाई है लेकिन इससे उसका मुंह आपके दायें बाएं लग सकता है इसलिए उसे नियंत्रण में आपको ही करना होता है|

नाईट आउट में समस्या होना :

चश्मे वाली लड़की के साथ इस तरह का प्लान बनाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है क्योंकि इसके लिए उसे हर समय कांटेक्ट लेंस की जरूरत होती है और हर समय इन्हें साथ रखना काफी मुसीबत का काम होता है | अगर गलती से कांटेक्ट लेंस कही गुम हो जायें तो आपकी परेशानी दोगुनी होने लगती है | इसलिए ऐसे किसी प्लान के लिए भी चश्मे वाली गर्लफ्रेंड फिट नहीं बैठती है |

वाटर गेम्स या स्पोर्ट्स :

अगर आपकी गर्लफ्रेंड हाई पावर ग्लासेज का प्रयोग करती है तो उसके साथ आप स्विमिंग, झील या समुद्री बीच पर लहरों के साथ खेलने का मजा लेने से बचे क्योंकि लहरों की बीच उसका चश्मा कही गिर गया या खो गया तो आपको असली मजे का पता चल जायेगा | इन सभी चीजों का मजा आप ले सकते है लेकिन उसे इन सब का आनंद दिलाने का प्रयास ना करें | कहीं उसके चक्कर में आपकी बैटरी भी डाउन हो जाए |

फोगी ग्लासेज :

इसके लिए आपको हमेशा अपने साथ रुमाल रखने की जरूरत होती है क्योंकि जब आपकी पार्टनर एसी रूम से बाहर आती है तो इसके चश्मे पर धुंध जमी होती है जिसके कारण उसकी टक्कर किसी और से हो सकती है | हो सकता है वो किसी और को आप समझकर कुछ और कांड ना कर दें |


हालाँकि ऐसा कहा जाता है कि चश्मे वाली लड़कियां बहुत प्यारी और भावुक होती है लेकिन आप उनके साथ कुछ बातों को करते समय ध्यान रखें कहीं भावनाओं के चक्कर में बहकर अपने अरमान मिटा दो | इसलिए कभी भी चश्मे वाली गर्लफ्रेंड के साथ कही जाने या घूमने का प्लान बनाने से पहले ऊपर दी गयी बातों को जरुर ध्यान रखें ताकि आप और आपकी मित्र उस ट्रिप का पूरा मजा ले सकें साथ ही आपको किसी परेशानी का अहसास भी ना हो |

No comments:

Post a Comment