वर्तमान समय में नई नई तकनीक आने से लोगों को
काफी सुविधाएँ होने लगी है इसी तरह से बैंको में से पैसा निकालना भी आसान हो गया
है | लेकिन जैसे जैसे अकाउंट होल्डर्स की संख्या बढ़ रही है वैसे ही बैंको में भीड़
भी ज्यादा रहने लगी है | इसलिए ज्यादातर लोग बैंक में ना जाकर एटीएम मशीन का
प्रयोग करके पैसे निकालने लगे है |
कई बार जल्दबाजी के चक्कर में लोग एटीएम कार्ड
घर ही भूल जाते है और ऐसे में उनके लिए पैसे निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है और
उन्हें अपनी इस भूल पर काफी अफसोस होने लगता है लेकिन आप बिना एटीएम कार्ड के भी
पैसे निकाल सकते है | हालाँकि ये बात आपके लिए कुछ हैरानी भरी हो सकती है लेकिन
ऐसा सचमुच हो सकता है |
आज हम आपको बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से
पैसे निकालने की तकनीक के बारे में बताएँगे जिससे आप कभी अपना एटीएम कार्ड घर पर
भूलने के बाद भी पैसे निकालने में सफल हो सकते है | आइये जानते है इस विषय से
सम्बंधित कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस प्रकार से है :
इसके लिए आपको एक पूरा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता
है जिसके लिए कुछ तरीके अपनाने की जरूरत है :
सबसे पहले स्वयं को रजिस्टर करें :
इस तरह की सेवा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक
में रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है | आप इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी खुद
को रजिस्टर करने में सफलता पा सकते है| इसके अलावा बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर पर
कॉल करके भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है |
आपको मिलेगा 4 अंकों वाला एमपिन :
बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको या
यूजर को 4 अंकों का एक एमपिन (मोबाइल पर्सनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) मिल जाता है | ये
नम्बर आपके एटीएम पिन की तरह ही होता है | इसका प्रयोग आप ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी
पिन या अथॉरिटी कोड के रूप में भी कर सकते है |
मोबाइल एप्लीकेशन करें डाउनलोड :
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको बैंक की एप्लीकेशन
को मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होता है | इसके लिए आपको एक sms का विकल्प
भी मिलता है | इसका प्रयोग करके आप बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक मोबाइल पर भी पा
सकते है |
एटीएम जैसी सुविधा :
बिना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन
से पैसा निकालना आपके लिए बिलकुल मुफ्त है इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता
है | जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेते है तो आपको इससे एटीएम कार्ड जैसी सेवाएँ मिलती है
| इसका लाभ लेकर आप इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट
इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रासफर सभी सेवाएं ले सकते है | इसके साथ साथ इंटरबैंक मोबाइल
पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) भी मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर होता है |
5000 रूपये की लिमिट :
बिना एटीएम कार्ड इस्तेमाल किये आपके लिए पैसे
निकालने के लिए एक सीमा तय की गयी है जिसके तहत आप एक दिन में 5000 हजार रूपये
निकाल सकते है | एमपिन की मदद आप इस सुविधा का फायदा प्रतिदिन ले सकते है |
इसके अलावा आईएमपीएस के तहत फंड ट्रांसफर की
सीमा तीस हजार रूपये प्रतिदिन निर्धारित की जा सकती है | sms द्वारा यह सीमा 4000 रूपये प्रतिदिन है |
अगर आप बिलों का भुगतान करना चाहते है तो इसके लिए आप बीस हजार रूपये प्रतिदिन भुगतान
कर सकते है |
पैसा निकालने का तरीका :
अब आप सोच रहे है कि रजिस्ट्रेशन और एमपिन
मिलने के बाद आप पैसे किस तरह से निकाल सकते है | इसके लिए अपने मोबाइल का प्रयोग
करके उसपर बैंक की इंस्टाल की हुई एप्लीकेशन को खोल लें | इसके बाद अपने एमपिन को
डालकर बिना कार्ड पैसे निकालने के लिए कार्डलेस विथड्रॉल बटन पर क्लिक करें |
क्लिक करने से पहले निकालने वाले अमाउंट की राशी जरुर भर दें | जब आप प्रक्रिया
पूरी कर लेते है तो बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजता है जिसे आप
एप्लीकेशन में जाकर दूसरे पासवर्ड में जनरेट करते है |
कैश ऑन मोबाइल सेलेक्ट करें :
इसके लिए आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर दिखाई
देने वाले कैश ऑन मोबाइल ऑप्शन को चुने | फिर मशीन आपसे मोबाइल नम्बर, अमाउंट, बैंक
द्वारा भेजा गया अस्थायी पासवर्ड और खुद से जनरेट किया पासवर्ड आदि मांगती है जिसे
भरने के बाद आपको मशीन से अमाउंट प्राप्त हो जाता है | इसका प्रयोग करके आप किसी
को भी पैसे भेज सकते है या किसी से भी मंगवा सकते है |
हालाँकि इस तरह की सुविधा फ़िलहाल कुछ ही बैंक
दे रहे है क्योंकि सभी बैंको में इस पर विचार नहीं किया गया है | इसलिए आप इस
सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस बारे में
पता कर लें |
ऊपर दिए गए विचारों के आधार पर इस आधुनिक तकनीक
द्वारा आप अपने एटीएम कार्ड के बिना ही एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है लेकिन इस
सम्बन्ध में आपको पूरी जानकारी का पता होना चाहिए तभी आप इस सुविधा का पूर्ण रूप
से लाभ ले सकते है | अगर इसमें कुछ गलती होती है या आपको इस बारे में कुछ समझ नहीं
आता है तो बैंक जाकर आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते है और इस नई तकनीक का घर बैठे
लाभ ले सकते है |
No comments:
Post a Comment