सख्त दिखने वाले भी होते है दिल के नर्म | sakht dikhne wale bhi hote hai naram dil ke



कई बार हम अपने आस पास कुछ लोगो को हमेशा सख्ती से पेश आते हुए देखते है | ऐसे लोग कभी किसी से प्यार से नहीं बोलते और उनके चेहरे पर हमेशा एक रोब सा दिखाई देता रहता है | लेकिन सभी लोग ऐसे जन्म से नहीं होते है उनके अन्दर भी दिल होता है और उनकी चाहत भी किसी से प्यार करने की होती है |

sakht


लेकिन कई बार उन्हें ऐसे हालात से गुजरना पड़ता है जिसके कारण उनका स्वभाव ऐसा हो जाता है तब से वे हमेशा ही ऐसे रहने लगते है | कठोर स्वभाव वाले व्यक्ति भी हमेशा दूसरों की मदद करने का भाव मन में रखते है लेकिन वे इसे बाहर नहीं दिखाना चाहते है | अन्दर से बेशक उनके मन में कितना ही दर्द भरा हो लेकिन किसी जरूरतमंद को वे भरपूर सहारा देते है | हालाँकि ज्यादातर लोग उनकी भावनाओं को नहीं समझ पाते और उनके लिए गलत धारणा मन में बना लेते है लेकिन ऐसा करना कभी भी सही नहीं रहता है |

आज हम आपको इस लेख द्वारा बताएँगे कि आप किसी कठोर दिल वाले व्यक्ति के नर्म दिल होने का अहसास कैसे कर सकते है | ऐसे लोग हमेशा ही दुनिया की भीड़ से अलग और अकेले रहते है क्योंकि अधिकतर लोग उनकी भावनाओं को जानने में नाकाम रहते है | आइये जानते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में कुछ खास जानकारी जो आपके सामने इस प्रकार है :

कठोर होने का कारण :

कभी भी कोई व्यक्ति अपने आप बुरा नहीं बनना चाहता है और ना ही कभी बुराई का साथ देना चाहता है | कई बार वक्त के साथ साथ हालात बदलने लगते है और इन्सान क्या से क्या बन जाता है | कई बार ज्यादा नर्म दिल वाले हमेशा लोगों की भलाई करते है लेकिन जब उन्हें स्वयं सहारे की जरूरत होती है तो कोई भी उनके साथ नहीं होता है | जब कोई इन्सान ऐसी स्थिति से गुजरता है तो उसका मन समाज और भाईचारे से उठने लगता है जिसे हम कठोर दिल वाला या खडूस का नाम दे देते है लेकिन दिल तो उनके अन्दर भी होता है |

कुछ लोग बाहर धोखा खाते है तो कुछ घरवालों का ही शिकार बन जाते है | इसलिए कोई भी व्यक्ति कभी अपनी मर्जी से चुप चाप रहने वाला, हमेशा झगड़ने वाला या बुरा इन्सान नहीं बनना चाहता है इसके पीछे बहुत सारी वजह हो सकती है |

दिखावा करना :

जिन लोगों को हम कठोर दिल वाला या सख्त व्यक्ति कहते है वे अक्सर लोगों के बीच अपने आप को ऐसे दर्शाते है कि उन्हें किसी की अच्छी बुरी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है | लेकिन जब भी कोई भावुक होने वाली बात आती है तो उस व्यक्ति पर भी सामान्य व्यक्ति जितनी ही प्रतिक्रिया होती है और यह बात उसके चेहरे पर साफ साफ देखी जा सकती है |

बेशक चाहे वो कितना दिखावा कर लें लेकिन कई बार कोई ऐसी घटना जिसके कारण वो ऐसा हुआ है उसके दिखावे को दूर करके उसके अन्दर की पहचान करा देती है | कई बार ऐसे लोग अपने दुःख को किसी के सामने नहीं कहते है लेकिन अकेले होने पर उन्हें वो बार बार तड़पाता है | अगर कोई व्यक्ति इतना ही कठोर होता है तो फिर उसके अंदर ऐसी फीलिंग्स कहाँ से और क्यों आती है |

बनावटी लोग पसंद नहीं होते :

जो लोग बाहर से सख्त होते है और अन्दर से नर्म दिल वाले होते है उनकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि उनके बनावटी लोग बिलकुल पसंद नहीं आते है और ना ही वे स्वयं ऐसा करते है | कठोर दिल वाले इन्सान भी कई बार छोटी छोटी बात पर खुश हो जाते है उन्हें हर समय खुशी पाने के लिए किसी बड़े मौके की तलाश नहीं रहती है |

ऐसे लोग ज्यादा दिखावा करना भी पसंद नहीं करते है इसलिए वे लोगों की मदद भी करते है और सामान्य रूप से रहते है | खुद को बढ़ा चढ़ा कर कहना इनकी फितरत में शामिल नहीं होता है इसलिए ऐसे व्यक्ति सबसे अलग होते है |

कुछ लोग समझते है :

किसी भी व्यक्ति की इच्छा कठोर बनने की नहीं होती है लेकिन किसी व्यक्ति के ऐसे स्वभाव होने के कारणों को कुछ ही लोग समझ पाते है | कुछ लोग जान लेते है कि ऐसा उन्होंने मजबूरी के कारण किया हुआ है बाकी तो अन्दर से सब एक ही जैसे होते है |

कठोर दिल वाले व्यक्ति भी अन्दर प्यार और आपसी मदद की भावना रखते है | उन्हें भी लोगो के साथ बात करना और प्यार बढ़ाना अच्छा लगता है | लेकिन अपने अनुभवों के चलते उनके मन में दोबारा उस अनुभव को करने का विचार नहीं आता है | इसलिए कठोर दिल वाले व्यक्ति स्वयं को एक अलग दुनिया में ले जाते है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे किसी को नुकसान पहुँचाना चाहते है बल्कि उन्हें ऐसा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है |


दोस्तों कोई भी व्यक्ति हमेशा के लिए कभी भी बुरा या बेकार नहीं हो सकता है क्योंकि कई बार बुरे हालात उसे कुछ समय तक बुरा बना देते है लेकिन अगर उन्हें ऐसे समय पर कोई प्यार करने वाला और उनकी भावनाओं को समझने वाला व्यक्ति मिल जाए तो उन्हें इस स्थिति से बचाया जा सकता है | इसलिए हमें कभी भी ऐसे व्यक्तियों से नफरत नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके पास रहकर उनके बुरे समय का अनुभव लेना चाहिए जो जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ावों के लिए बहुत जरूरी होता है |

No comments:

Post a Comment