महिलाओं के प्रति समाज में व्यक्तियों को
सोच हमेशा से ही अलग रही है| केवल भारत देश में ही इस तरह की स्थिति नहीं है बल्कि संसार के अन्य
देशों में भी महिलाओं के साथ इसी तरह का व्यवहार होता है| महिलाओं के साथ ऐसा होने के बहुत सारे
कारण माने जाते है क्योंकि कभी उनके रहने सहने के ढंग पर बाते बनने लगती है तो कभी
उनके द्वारा पहने गए कपड़ों के बारे में लोग बातें बनाते है| भारत में तो इस तरह की बातें विशेष
रूप से देखी जाती है| यहाँ पर आम लोगों के साथ साथ पढ़े लिखे उच्च विचारों वाले महापुरुष
भी महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए पाए जाते है|
लेकिन
किसी को भी स्वतंत्र रहकर अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने या खाने पीने का अधिकार है
फिर ना जाने लोगो को दूसरों से इतनी परेशानी क्यों होती है| महिलाओं को भी पूरा अधिकार होता है कि
वे अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी पहन सकती है हालांकि इस सम्बन्ध में जो लोग सुरक्षा
कारणों को बीच लाते है उन्हें दूसरे कारणों की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए|
पूर्ण
रूप से स्वतन्त्र और पुरुषों के बराबर का दर्जा मिलने के बाद भी सभी चीजें महिलाओं
के अनुरूप नहीं होती है और ना ही इन चीजो के बारे में लोग ही कुछ समझते है| इन बातो को ध्यान में रखते हुए आज हम
आपको बता रहे है कि भारत देश में कामकाजी महिला को ऑफिस में किस तरह के कपड़े पहनकर
जाना चाहिए|
महिलाओं
को इस बारे में बहुत ध्यान रखना पड़ता है और इस बात को लेकर वे बहुत सावधान रहती है
क्योंकि यहाँ पर उनसे छोटी सी चूक हो जाने पर उनका मजाक बनाया जा सकता है या फिर
लोग उनकी आलोचना करने से पीछे नहीं हटते है| इसके अलावा भी बहुत सारी चीजों पर
ध्यान देकर ही ऑफिस में पहनी जाने वाली ड्रेस का चुनाव करना चाहिए | विशेष रूप से ऑफिस में उनको कुछ लोगो
से रोज डील करनी पड़ती है या उनके साथ काम करना पड़ता है और इस दौरान स्वयं को
प्रभावी और आकर्षक लुक देने के लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि ऑफिस जाते समय आपके
द्वारा क्या पहना जाता है :
जब
तक लड़कियां कुंवारी होती है तब तक तो वे अपनी मर्जी से किसी भी तरह के कपड़े पहन
सकती है लेकिन शादी होने के बाद आप जिस परिवार के साथ रहती है उनके माहौल के हिसाब
से ही कपड़ें पहनने पड़ते है|
इसके
कुछ उदाहरण इस प्रकार दिए जा सकते है जैसे कि पंजाबी परिवार में सलवार कमीज का
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तथा इसका प्रयोग गाँवो और शहरों में साड़ी से भी
ज्यादा किया जाता है क्योंकि इससे काम करने में भी आसानी होती है और आपको भी इससे
कोई परेशानी नहीं होगी|
इस
ड्रेस को ऑफिस जाने वाली औरतो के लिए सबसे बेहतर माना जाता है इसके अलावा शादी के
बाद जॉब पर जाने के लिए साड़ी का चुनाव करना भी बहुत बढ़िया रहता है|
ऑफिस
के वातावरण को भी ध्यान में रखकर ड्रेस की चुनाव करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि
ऑफिस में महिलाओं को पूरी स्वतंत्रता या हौसला ना मिलता हो या फिर वहां पर कोई
ऑफिसियल ड्रेस अनिवार्य हो सकती है|
कई बार कुछ महिलाएं आकर्षक दिखने और लोगो को
प्रभावित करने के लिए महंगे कपड़ें पहनती है लेकिन यह बात उचित नहीं कही जा सकती
क्योंकि महंगे कपड़ों की बजाय आपकी शरीर की बनावट के अनुसार पहने गए कपडे आप पर
बहुत अच्छे लगते है और उन्हें में आपका लुक भी आकर्षक होता है|
ऑफिस
जाने के लिए ज्यादा तंग कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे एक तो आपको काम
करने में असुविधा होने लगती है साथ ही आपके ब्लड सर्कुलेशन की प्रक्रिया भी रुक
जाती है जिसके कारण कमर दर्द व शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होने की संभावना हो
सकती है|
कभी
कभी जरूरत से ज्यादा खुले कपड़े पहनना भी अच्छा नहीं होता है क्योंकि इनसे आपके
संवेदनशील अंग दिखाई दे सकते है जो आपके चरित्र को भी गलत तरीके से दर्शाने लगते
है|
इसलिए इस तरह के कपड़े ही पहनने चाहिए जिनसे शरीर के अंगो को पूरी तरह से ढकने के
साथ साथ शरीर को भी अच्छा लुक दिया जा सके|
ऑफिस
जाते समय मौसम को ध्यान में रखकर भी कपड़ों का चयन करना चाहिए क्योंकि सर्दी के
मौसम में गहरे रंग के कपड़े और गर्मी के मौसम में हल्के रंगों के कपड़े पहनना ही
फायदेमंद रहता है| इसक अलावा बारिश के मौसम में भी उचित कपड़े पहनने चाहिए| इस समय बदन से चिपकने वाले कपड़े या ज्यादा
पतले कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए क्योंकि बारिश में भीगने के कारण आपके अंतवस्त्र और
अंग दिखाई दे सकते है|
महिलाओं
को ऑफिस जाने के लिए कपड़ों का चयन करते समय अपनी चप्पल, सेंडल या पर्स के अनुसार
रंगों का ध्यान रखना चाहिए| इनके साथ साथ ज्यादा खुले गले के कपड़ों के इस्तेमाल से भी परहेज
रखना चाहिए|
क्योंकि ऑफिस में जाने के लिए ऐसे कपड़ो के चयन के कारण ऑफिस में ज्यादातर लोगो को
नजर खुले हुए गले का कारण दिखने वाले आपके स्तनों पर ही रहती है|
इस
दौरान कपड़ों की देखभाल भी अच्छी तरह से करके ही कपड़ो का इस्तेमाल करना चाहिए
साप्ताहिक छुट्टी होने पर या फिर बीच में किसी दिन समय मिलने पर कपड़ों पर इस्त्री
करके इन्हें चमकदार बना लेना चाहिए|
जब
आपने साड़ी पहनी हुई हो तब पल्लू पर पिन लगा लें ताकि इधर उधर जाते समय इसके कारण
कोई परेशानी ना होने पाए|
ड्रेस
के अनुसार चेहरे पर मेकअप करके भी महिलाओं स्वयं को आकर्षक लुक दे सकती है जिसके
कारण आपके व्यक्तित्व में भी निखार अलग ही दिखाई देने लगेगा|
ऊपर
दिए गए सुझावों को ध्यान में रखकर महिलाएं ऑफिस जाने के लिए ड्रेस चुनाव करते समय
होने वाली समस्या से बच सकती है| इसके साथ ही उन्हें समाज में भी आलोचना और लोगो के रूखे व्यवहार से
भी बचने में मदद मिलेगी| इसके अलावा अनुशासन में रहकर ही कपडे पहनने से समाज में आपकी
प्रतिष्ठा भी बढ़ने लगती है| घर या किसी फंक्शन के दौरान भी आप इन सुझावों को इस्तेमाल में लाकर
फायदा ले सकती है|
No comments:
Post a Comment