नेट बैंकिंग करते समय धोखे से बचने के लिये रखे सावधानी | Net banking karte samay dhokhe se bachne ke liye rakhe savdhani |

बैंको द्वारा ग्राहकों को आवश्यक और सुरक्षा सम्बंधित तरीके बताये जाते है लेकिन इसके बाद भी उनके साथ कभी कभी धोखा हो जाता है| क्योंकि हैकर हर समय इन्टरनेट पर मौजूद रहते है जो कभी भी किसी की जानकारी चुरा कर उनके पैसे चुरा लेते है| नेट बैंकिंग करते समय कभी आपसे छोटी से भी गलती हो जाये तो हैकर इस मौके का फायदा उठाने से नहीं चूकते है|

net banking

आप हैकर्स से होने वाले नुक्सान से अपना बचाव कर सकते है | नेट बैंकिंग के दौरान आप कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर ऐसा करने में कामयाब हो सकते है : इस दौरान ध्यान रखने योग्य बाते इस प्रकार है :

1.      फिशिंग अलर्ट : जब आपको किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई फर्जी ई – मेल भेजा जाता है तो इसे फिशिंग का नाम दिया जाता है| यह एक तकनीकी शब्द होता है जिसका इस्तेमाल कोई व्यक्ति किसी धोखे या घोटाले के लिए करता है| इन मेल पर आपको आसानी से विश्वास हो जाता है और ये आपको असली मेल जैसे ही लगते है इनके द्वारा आपसे व्यक्तिगत तथा अकाउंट सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की जाती है| अगर आप ऐसे ई – मेल के लिंक्स पर क्लिक करते है तो आपको नुक्सान हो सकता है इसलिए ऐसे मेल को नजरअंदाज करने में ही फायदा रहता है|

2.      बैंक सम्बन्धी जानकारियों का जिक्र ना करें : कभी भी इन्टरनेट का प्रयोग करते समय किसी संदिग्ध लिंक का इस्तेमाल ना करें| इनसे आपको कोई लालच देने वाला ऑफर मिल सकता है जिसके कारण आप उसके जाल में फंस सकते है| हैकर्स इस तरह के लिंक से आपकी जानकारी चुरा लेते है और आपको पैसे का नुक्सान कर सकते है|

password


3.      पासवर्ड को हमेशा सबसे छुपाना चाहिए : थोड़े समय बाद अपने बैंक अकाउंट पासवर्ड को बदलते रहना आपके लिए फायदेमंद होता है इसके साथ ही पासवर्ड लम्बा और मिक्स कैरेक्टर का होना चाहिए जिसमे नंबर्स के साथ साथ अंग्रेजी के अक्षर भी मिश्रित करके एक मुश्किल पासवर्ड बनाना चाहिए| इस तरह के पासवर्ड का पता लगाने में हैकर्स को बहुत दिमाग लगाना पड़ता है तब भी उन्हें इसका पता नहीं चलता है| इसके अलावा असुरक्षित (unsecured) वाई-फाई या पब्लिक कंप्यूटर को इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैंकिंग करना काफी नुक्सानदायक हो सकता है| इसके लिए पर्सनल कंप्यूटर या फोन का प्रयोग ही बेहतर रहता है साथ ही अपने पासवर्ड को भी डायरी या फोन में कभी भी नोट नहीं करना चाहिए|

4.      वेबसाइट के आइकन पर रखें नजर : कभी भी किसी वेबसाइट के इस्तेमाल करते समय उसके यूआरएल (url) पर ध्यान दें अगर वहां लॉक (बंद ताले) का निशान दिखे तो आपको वेबसाइट के सुरक्षित होने का पता चलता है इससे आपके बैंक अकाउंट के आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रहते है| अगर किसी वेबसाइट पर ऐसे चिन्ह नहीं दिखते है तो उसका इस्तेमाल कभी ना करे |

5.      बैंक को बताने में देरी ना करें : अगर कभी आपको ऐसा लगे कि आपके अकाउंट में पैसे अचानक से कम हो गए है जबकि आपने ना तो कही ऑनलाइन शॉपिंग की हो और ना हो कोई अन्य लेन देन किया हो| ऐसी स्थिति होने पर अपने बैंक को इसकी जानकारी देने में देर नहीं करनी चाहिए | तुरंत बैंक को इसके बारे में बताने से पैसे वापस मिलने की उम्मीद रहती है अन्यथा आपका नुक्सान संभव है| इसके अलावा पैसे के लेन देन या अकाउंट सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल sms की सुविधा का इस्तेमाल करने से आपको आसानी रहेगी|

6.      इस्तेमाल के बाद लॉगआउट जरुर कर दें : ऑनलाइन बैंकिंग करने के बाद अकाउंट लॉगआउट जरुर कर दे अगर आप ऐसा नहीं करते है तो कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट का गलत फायदा उठा सकता है जिसके कारण आपको भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|

7.      अपने साथ हुए किसी धोखे या फ्रॉड की जानकारी बैंक को दें : अगर आपके साथ किसी प्रकार का कोई धोखा हो जाये तो इसकी जानकारी बैंक को देना चाहिए| इससे बैंक तुरंत कोई ना कोई कदम जरुर उठाएगा| इसके अलावा किसी गलत या फ्रॉड वेबसाइट पर आपने अकाउंट सम्बन्धी जानकारी दे दी है तो बैंक को इसके बारे में बताकर अपने अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदल लें|

8.      स्मार्टफोन का सुरक्षित इस्तेमाल : ऑनलाइन बैंकिंग के लिए कभी कभार आपके पास कंप्यूटर ना हो तो फोन के माध्यम से बैंकिंग करना भी सुरक्षित माना जाता है| इस दौरान फोन को हमेशा लॉक रखना चाहिए तथा पासवर्ड भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए|

9.      फोन पर बैंकिंग सुरक्षित रखना बैंक की जिम्मेदारी : फोन के द्वारा बैंकिंग करना सबसे सुरक्षित होता है क्योंकि ज्यादातर फोन बैंकिंग डिटेल्स को सेव करने में सक्षम नहीं होते है उनके सारी डिटेल एक सुरक्षित डाटा सेंटर में सेव होती रहती है| इसलिए कभी आपका फोन गुम हो जाये या चोरी हो जाये तो इस दौरान आपको ऑपरेटर को इसकी जानकारी देकर केवल नम्बर बंद करवाने की जरूरत होती है|

10.  हमेशा एंटीवायरस को ऑटो अपडेट रखे : अपने कंप्यूटर और फोन पर ऑनलाइन बैंकिंग करते समय एंटीवायरस को ऑटो अपडेट मोड पर रखे ताकि आपके सिस्टम को किसी हैकर से परेशानी ना हो| इसलिए इस प्रकार भी आप ऑनलाइन बैंकिंग करते हुए किसी भी संभावित खतरे को टाल सकते है
ऊपर दिए गए सुझावों को ध्यान में रखकर ही नेट या ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान होने वाले धोखों से बचा जा सकता है | आप भी इन सुझावों पर अम्ल करके लाभ ले सकते है |


No comments:

Post a Comment