टैटू बनवाने से पहले इन बातों को भी जाने और बचें बिमारियों से | taitu banwane se pehle in baaton ko bhi jaane aur bachen bimariyon se



टैटू बनवाने का प्रचलन काफी पुराने समय से ही चला आ रहा है हालाँकि पहले किसी और चीज के लिए टैटू होते थे लेकिन हाल फिलहाल में टैटू बनवाना एक शौक सा हो गया है | प्राचीन समय में शादी के बाद पति और पत्नी एक दूसरे का नाम हाथ पर लिखवाते या गुदवाते थे | एक समय बच्चों के हाथ पर नाम लिखवाने की प्रथा का प्रचलन भी होने लगा था जिससे गम हुए बच्चे आसानी से ढूंढे जा सकें |

taitu


वर्तमान समय में टैटू का प्रचलन बहुत बड़े पैमाने पर होने लगा है | आज के समय में प्यार को दिखाने या इजहार करने के लिए तरह तरह के टैटू बनवाए जाते है | इनके अलावा मॉडर्न फैशन को अपनाते हुए युवा और अन्य भी शरीर पर तरह तरह के डिजाईन के टैटू बनवाते है| युवावर्ग में टैटू के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे टैटू सबके लिए अनिवार्य सा हो गया है | टैटू बनवाना कोई गलत बात नहीं है लेकिन इससे हमारे स्वास्थ्य को कई प्रकार की हानियाँ होने की सम्भावना रहती है |

आज हम आपको बताने जा रहे है कि टैटू बनवाते समय किन बातों को ध्यान में रखकर इससे होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है | आइये जानते है कि टैटू बनवाते समय कौन सी बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है :

बिमारियों से बचने के लिए :

विशेषज्ञों के अनुसार टैटू बनवाने से संक्रमण होने की सम्भावना बढ़ जाती है | टैटू बनवाते समय असावधानी बरतने से हेपेटाइटिस, एचआईवी, ग्रैनूलोमस और केल्यॉड जैसी बीमारियां का खतरा होने लगता है | hiv और हेपेटाइटीस ए, बी, सी बीमारियों खून में संक्रमण होने के कारण होती है | इनकी सम्भावना तब ज्यादा बढ़ने लगती है जब एक ही सुई का इस्तेमाल करके एक से अधिक लोगो के शरीर पर टैटू बनाया जाता है |

इनके अलावा टैटू बनवाते समय शरीर की त्वचा प्रभावित होने से ग्रैनूलोमस और केल्यॉड नामक रोग होने की सम्भावना हो सकती है | त्वचा पर घाव होने के कारण इसमें केल्यॉड होने के संकेत दिखने लगते है | इसमें त्वचा पर घाव होने के साथ साथ त्वचा का रंग लाल होने लगता है तथा एलर्जी भी होने लगती है | इसलिए टैटू बनवाते समय नई सुई तथा सही तकनीक का इस्तेमाल पर ध्यान देना चाहिए |

इंक की गुणवत्ता की जाँच करें :

टैटू विशेषज्ञ के अनुसार जो आर्टिस्ट छोटे स्तर पर टैटू का व्यवसाय करते है वे टैटू बनाने के लिए चाइनीज इंक का प्रयोग करते है | इस इंक का प्रयोग हमारे लिए बहुत हानिकारक हो सकता है | इसलिए उत्तम क्वालिटी की इंक का इस्तेमाल करके ही टैटू बनवाना चाहिए | इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि टैटू किसी रजिस्टर्ड या अच्छी समझ रखने वाले आर्टिस्ट से ही बनवाना चाहिए |

टीकाकरण करवाएं :

टैटू बनवाते समय किसी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए | टैटू बनवाते समय त्वचा को प्रभावित होने से बचाने के लिए किसी एक्सपर्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए | क्योंकि जो टैटू बनाने की कला में माहिर होता है वो उपकरण के इस्तेमाल और साफ सफाई अच्छी तरह से करता है | इसके अलावा संक्रमण से बचने के लिए टैटू गुदवाने वाली जगह पर एंटीबायोटिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए |

सही उपकरण का इस्तेमाल :

टैटू बनवाते समय आपको इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि टैटू एक्सपर्ट का ऑफिस अच्छी तरह से साफ़ है और टैटू बनाने के लिए उसके पास उचित उपकरण भी है या नहीं | उपकरणों में उसके पास दस्ताने,  मास्क , सुई और सभी स्टर्लाइज्ड भी होने चाहिए | अगर आपको कोई शारीरिक समस्या है तो टैटू बनवाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें |

अगर आपको किसी प्रकार की गंभीर समस्या जैसे हृदय रोग, एलर्जी, डायबीटीज़ आदि है तो पहले इन्हें नियंत्रित करें और बाद में डॉक्टर की परामर्श अनुसार काम करें | अगर आपको त्वचा से सम्बंधित जैसे कल्यॉड हो तो आपको परमानेंट टैटू बनवाने से परहेज करना चाहिए| इससे आपको परेशानी के सामना करना पड़ सकता है |

स्थाई या अस्थाई टैटू के चुनाव एक्सपर्ट अनुसार करें :

वर्तमान समय में टैटू एक्सपर्ट आपको अस्थाई टैटू बनवाने की सलाह देते है क्योंकि इनसे आपकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुक्सान होने की सम्भावना नहीं रहती है | इसके एक विशेष फायदा यह भी होता है कि आप इसके स्थान पर कभी भी कोई दूसरा टैटू बनवा सकते है | इसके अलावा स्थाई टैटू एक बार बनवाने के बाद इतनी आसानी से नहीं हटाया जा सकता है | इसे हटाने के लिए बाद में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

अगर आप टैटू बनवाने का शौक रखते हो तो ऊपर दिए गए सुझावों के अनुसार टैटू बनवाकर लाभ ले सकते है | इन उपायों को ध्यान में रखते हुए टैटू को बनवायेंगे तो आप स्वास्थ्य सम्बन्धी कई प्रकार की समस्याओं से बच सकते है साथ ही वर्तमान में फैशन के प्रचलन के साथ भी चल सकते है | 





No comments:

Post a Comment