जो लोग सामान्य से ज्यादा मोटे होते है और उनकी
तोंद कुछ ज्यादा ही बाहर निकली हुई होती है उन्हें कही पर भी ज्यादा respect नहीं
दी जाती है | ज्यादातर जगहों पर उनका मजाक ही उड़ाया जाता है इसी कारण उन्हें काफी
शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है |
ये समस्या तो उनके सामाजिक जीवन की होती है |
इसके अलावा शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ सम्भोग करते समय भी उन्हें अजीब सा
महसूस होने लगता है | ये समस्या किसी एक व्यक्ति की नहीं है बल्कि समाज में एक बड़ा
वर्ग इस समस्या से परेशान है |
जिन लोगो का वजन शरीर के हिसाब से ज्यादा है
यानी उनका पेट कुछ ज्यादा बाहर निकला हुआ होता है उन्हें अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड
के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने में शर्म महसूस होने लगती है | ज्यादातर लोग इस
सम्बन्ध में एक जैसी फीलिंग्स रखते है |
जो लोगो को इस तरह की समस्या है या इस तरह से
माना जाये कि उनकी बढ़ी हुई तोंद के कारण उन्हें समाज और पत्नी के साथ असामान्य
महसूस होता है तो घबराइए मत आपके लिए एक राहत भरी खबर आ चुकी है |
हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार बढ़ी हुई तोंद
वाले पुरुष सामान्य पुरुषों की अपेक्षा सम्भोग करते हुए ज्यादा समय लगा सकते है
जबकि सामान्य या पतले व्यक्ति उनसे कम समय तक ही ऐसा कर पाते है | इसके अलावा बढ़ी
हुई तोंद वाले पुरुष सामान्य पुरुषों की अपेक्षा बिस्तर में अपने पार्टनर को
ज्यादा खुश कर सकते है |
इस सम्बन्ध में तिर्की में लगभग 100 पुरुषों पर
बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और मेल सेक्सुअल परफोर्मेंस का परीक्षण करने के लिए एक
शोध किया गया था | इसमें विशेषज्ञों के द्वारा जांच करने पर पाया गया कि अधिक मोटे
और वजनदार व्यक्ति पतले या सामान्य व्यक्तियों की अपेक्षा 5 मिनट ज्यादा समय तक
सम्भोग करने मे सक्षम होते है |
विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ी हुई तोंद वाले
व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति से लगभग साढ़े सात मिनट ज्यादा तक सम्भोग करने में
सक्षम पाए जाते है |
ज्यादा सेक्सुअल स्टेमिना :
हाल ही में हुए एक और शोध के अनुसार बढ़ी हुई
तोंद वाले व्यक्तियों में अधिक सेक्सुअल स्टेमिना होता है | इसलिए जो लोग अपनी
मोती तोंद के लिए ज्यादा परेशान रहते है और समाज के सामने अपने आप को शर्मिंदा
महसूस करते है उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है | क्योंकि एक विशेष मामले में
आप सामान्य से बेहतर हो सकते है | इसलिए खाने पीने या अन्य कोई काम करते समय मायूस
ना हो और अपनी जिंदगी हंसी खुशी के साथ बिताएं तथा अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के
साथ अच्छा समय बिताएं |
No comments:
Post a Comment