जब कोई महिला किसी
पुरुष को पसंद करती है या अपना पार्टनर चुनती है वो उसमे सभी तरह के गुण देखना
चाहती है | आप केवल अच्छा हेयर स्टाइल या अच्छे कपड़े पहनकर किसी लड़की या महिला को
इम्प्रेस नहीं कर सकते हो | इसके लिये आपको अपने अन्दर बहुत सी खूबियाँ बनानी पड़ती
है और कुछ आदतों को बदलना पड़ता है |
आज हम आपको उन्ही
आदतों के बारे में बताएँगे जो महिलाएं बार बार नोटिस करती है | इसलिए अगर आप किसी
महिला को इम्प्रेस करना चाहते है तो अपनी उन आदतों को बदल दें या उनमे सुधार करें
| आइये जानते है उन बातों को जिन्हें महिलाएं ज्यादा ध्यान से देखती है | इनमे से
कुछ बातें इस प्रकार है :
नाक के बाल :
ज्यादातर उम्रदराज
लोगो में ऐसा देखा जाता है कि उनके नाक के बाल बाहर दिखने लगते है लेकिन ऐसा कम
उम्र में भी हो सकता है | पुरुषों में कम उम्र में ही नाक के बाल उगने लगते है और
बड़े होने के बाद वे बाहर भी दिखने लगते है | महिलाएं अक्सर पुरुषों के साथ बातचीत
करते हुए इन चीजों को नोटिस करती है | इसलिए अगर आप किसी महिला को इम्प्रेस करना
चाहते है तो अपने नाक के बालों को साफ करना चाहिए |
ब्लैकहैड्स
की समस्या :
ब्लैकहैड्स
के होने का कारण हमेशा हाईजीन का खराब होना नहीं माना जाता है लेकिन इनके कारण
आपके लुक में भद्दापन दिखने लगता है | ब्लैकहैड्स ज्यादातर आपके नाक और गालों के
आस पास होते है | कभी कभी ये चिन और कानों के पास भी हो सकते है | महिलाओं की नजर
आपके चेहरे पर होने वाली हर कमी को देख लेती है और ब्लैकहैड्स की समस्या भी उनसे
छुपी नहीं रहती है |
ब्लैकहैड्स
की समस्या को दूर करने के लिए त्वचा विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार उपाय अपनाने चाहिए
| इन्हें हाथ से फोड़कर या दबाकर इनका उपाय नहीं किया जा सकता है | इसलिए अपने
लुक्स में निखार लाने और चेहरे की सुन्दरता को बढ़ने के लिए ब्लैकहैड्स की समस्या
को खत्म करे दें ताकि आप किसी महिला को इम्प्रेस करने में सफल हो सकें |
सांसों की बदबू :
जब आप किसी महिला मित्र से मिलते है तो बातचीत
के दौरान आपके मुंह की दुर्गन्ध उन्हें आप से दूर कर सकती है | महिलाओं को पुरुषों
की यह आदत कभी भी पसंद नहीं होती है और इसी कारण आपकी गर्लफ्रेंड या कोई दोस्त
आपसे दूरी बनाने की कोशिश करती है | ऐसे में आप कभी भी किसी महिला को अपनी तरफ
आकर्षित नहीं कर सकते हो | इसलिए कभी भी किसी महिला से मिलने से पहले सांसो को
खुशबूदार बनाने के लिए माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करके फायदा लेना चाहिए तथा नियमित
रूप से दांतों और मुंह की सफाई करते रहना चाहिए |
चेहरे पर कोई ताजा निशान :
अक्सर लोग घर पर ही शेविंग कर लेते है और ऐसे
में कई बार उनके चेहरे पर रेजर से कोई कट लगने के कारण निशान हो जाता है | निशान
होने के कारण आपके चेहरे की सुन्दरता फीकी पड़ने लगती है | इसके अलावा इनसे त्वचा
का संक्रमण भी हो सकता है | महिलाएं आपके चेहरे के किसी भी निशान को देख लेती है
जो उन्हें कभी पसंद नहीं होता है |
इसलिए कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड या किसी महिला से
मिलने से पहले एक्सपर्ट से ही शेव करवानी चाहिए या खुद घर पर आप शेव करें तो
सावधानीपूर्वक ही करें और चेहरे पर कोई निशान ना होने दें |
शरीर की बदबू
:
जब आप कही कोई एक्सरसाइज या कसरत करते है तो
उससे आपके शरीर में पसीना आने से दुर्गन्ध आने लगती है | ऐसा कई और कारणों से भी
हो सकता है लेकिन जब आप किसी महिला से मिले तो आपको अपने शरीर की बदबू को दूर करने
के लिए कोई उपाय करना चाहिए क्योंकि महिलाओं को आपके शरीर से आने वाली बदबू आप से
दूर ले जाती है |
जब भी आप किसी महिला से मिलने जाते हो तो नहाकर
किसी अच्छे बॉडी परफ्यूम का इस्तेमाल करके ही जाएँ | इससे वो महिला आपकी बॉडी की
महक से इम्प्रेस होने लगती है |
जरूरत से ज्यादा परफ्यूम का इस्तेमाल :
कुछ लोग महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बहुत
ज्यादा परफ्यूम लगाकर जाते है और उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करके वे अपनी कोशिश
में सफल हो सकते है | लेकिन उन्हें शायद पता नहीं होता है कि महिलाओं को अधिक
परफ्यूम का इस्तेमाल करने वाले पुरुष कुछ खास पसंद नहीं होते है | हालाँकि महिलाएं
किसी पुरुष की महक से जरुर आकर्षित होती है लेकिन उन्हें कोई परफ्यूम का गोदाम
पसंद नहीं होता है |
डैंड्रफ होने से :
महिलाएं बालों में होने वाली इस समस्या को भी
बहुत नोटिस करती है क्योंकि उन्हें भी बालों में डैंड्रफ होने की समस्या से काफी
परेशानी होती है | इसलिए वे ऐसे पुरुष को पसंद नहीं करती जिसे इस तरह की समस्या
होती है |
इसलिए किसी महिला को इम्प्रेस करने के लिए डैंड्रफ
की समस्या को खत्म करने के उपाय करने चाहिए तथा बालों को चमकदार बनाकर किसी महिला
से मिलना चाहिए | ऐसा होने पर कोई भी महिला आपकी तरफ आसानी से आकर्षित होने लगती
है |
दांतों का पीलापन :
जब आप किसी महिला से मिलकर बातचीत करते है और
बीच बीच में मुस्कुराते है तो वो महिला आपके दांतों के पीलेपन को देखकर आपसे दूरी
बनाने की कोशिश करने लगती है | आपको दांतों के पीलेपन की समस्या को दूर करना चाहिए
और इसके लिए आपको नियमित रूप से ब्रश करना, दांतों की सही तरीके से सफाई करना,
धुम्रपान व मदिरापान का त्याग करना आदि बातों पर ध्यान देना चाहिए | इसके अलावा आप
दंत चिकित्सक की मदद से वाइटनिंग और पॉलिशिंग भी करा सकते है |
ऊपर
दिए गए कुछ उपायों द्वारा आप की महिला को इम्प्रेस करने के साथ साथ अपने शरीर की
सुन्दरता बढ़ाने में भी सफल हो सकते है | इसलिए कुछ बातों पर विचार करके उनमे बदलाव
करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है |
No comments:
Post a Comment