शादी होने के बाद मर्दों से आस पड़ोस में रहने
वाले लोगों या रिश्तेदारों दवारा कई तरह के सवाल किये जाते है जिनका कोई आधार भी
नहीं होता है | ऐसी बातें लगातार सुनने से व्यक्ति को परेशानी होने लगती है | कुछ लोगो
के लिए ऐसी बातें केवल मजाक या टाइम पास करने के लिए होती है लेकिन ऐसे सवालों से
कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो सकता है |
आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे है जो
शादी होने के कुछ दिनों बाद पूछी जाती है और किसी को भी परेशान कर सकती है | जो बातें
शादी होने के बाद किसी पुरुष को गुस्सा दिलाती है उनमे से कुछ बातें इस प्रकार से
आपके सामने है :
अच्छी खबर कब दे रहे हो :
शादी के दो या तीन महीने बाद अक्सर दोस्त पूछ ही
लेते है कि आप उन्हें अच्छी खबर कब दे रहे हो | उनके इस सवाल से आपको ऐसा लगने
लगता है जैसे कि आपकी फैमिली प्लानिंग केवल उन्हें ही करनी है | इसी सवाल को जब
बार बार दोहराया जाने लगता है तब आपको समस्या होने लगती है और आप उन दोस्तों या
रिश्तेदारों से किनारा करने लगते है |
परिवार और नौकरी में अच्छा तालमेल कैसे :
शादी के बाद कुछ बातें समझने और सँभालने में थोड़ी
दिक्कत तो रहती है लेकिन इस सम्बन्ध में कुछ लोग चुटकी लेने से बाज नहीं आते है |
ऐसे लोग आप से पूछते है कि शादी के बाद आप नौकरी और कामकाज को कैसे मैनेज कर लेते
हो तो मन में एक बार तो आता है कि उन्हें बता दे कि थोड़ी समस्या है | लेकिन जब यही
बात बीवी या सबके सामने पूछी जाती है तो मजबूरी में सबकुछ ठीक ठाक ही बताना पड़ता
है | इस तरह का सवाल पहले से परेशान व्यक्ति को और परेशानी देने लगता है |
ससुराल के बारे में सवाल जवाब :
शादी होने के बात सबसे मनोरंजक सवाल अक्सर यही
किया जाता है कि आपकी कितनी सालियाँ है और उनमे से कुंवारी कितनी है | दोस्त या
मित्र इस सवाल का जवाब पाने और उनके बारे में जानकारी पाने को उत्सुक रहते है
लेकिन शादीशुदा व्यक्ति ही इसकी परेशानी के बारे में ठीक तरह से जान पाते है |
उन्हें कहाँ पता होता है कि सालियाँ जितनी ज्यादा होती है उनकी demands भी उतनी ही
ज्यादा होती है | जब भी आप ससुराल जाते है उन्हें नए गिफ्ट्स और शॉपिंग कराना
जरूरी होता है |
आप शादी के बाद बोर तो नहीं हो गए :
शादी के बाद जब इस तरह का सवाल कोई अविवाहित
दोस्त या मित्र करता है तो एक बार तो उस पर गुस्सा भी आता है लेकिन उसके इस अटपटे
सवाल से थोड़ी हँसी भी आती है | अब उसे कैसे बताया जा सकता है कि शादी के बाद कोई
कैसे बोर हो सकता है | शादी के बाद तो आपको एक ऐसा साथी मिलता है जिसके साथ दिन और
रात दोनों हमेशा ही रंगीन रहती है |
बीवी की तरफ से परेशानी :
शादी के बाद मित्रों और परिजनों के अलावा परेशानी
कही और से भी हो सकती है | इस बारे में आपकी बीवी भी आपसे कह सकती है कि मायके में
कोई शादी या फंक्शन है और आपको उसके साथ चलना पड़ेगा | जब तक आप अकेले होते है तब
तक आप मित्रो और रिश्तेदारों से दूरी बनाने मे कामयाब रहते है लेकिन शादी के बाद
ना चाहते हुए भी आपको उनके साथ समय बिताना पड़ सकता है | ऐसे समय में आप उसके साथ
जाने से अच्छा बीमार हो जाना ज्यादा पसंद करते है | इस तरह की स्थिति या सवाल भी
शादीशुदा पुरुष को परेशानी में डाल सकती है |
रिश्तेदारों के कमेंट्स :
शादी के बाद आपको अच्छे बुरे दोनों तरह के
कमेंट्स मिलते है इनमे बुराई करने वाले केवल एक ही बार अपने विचार पेश करते है |
लेकिन आपकी शादी के लिए सारी बधाई और जिम्मेदारी कुछ लोग खुद ही ले लेते है | आपकी
शादी के एक महीने बाद या एक साल बाद तक भी कुछ लोग ऐसे विचार देते है कि उन्हें
पहले ही मालूम था कि आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहेगी |
भले ही उन्होंने कुछ किया भी ना हो लेकिन ऐसे
व्यक्ति कोई भी मौका नहीं छोड़ते है और वक्त मिलते ही इस बात को दोहराने में लग
जाते है | अपने इन विचारों या बातों से वे आपको हमेशा अहसाह दिलाते रहते है कि
आपकी खुशहाल जिंदगी उन्ही के दम पर है | इस तरह के विचार बार बार सुनकर आपका मन
थोड़ा परेशान होने लगता है |
शादी की जिम्मेदारी इतनी आसान नहीं होती :
अक्सर लोग अपने आप को नोटिस करवाने के लिए कुछ
बाते बार बार बोलते है चाहे उचित समय हो या ना हो | ऐसी बातें अक्सर पेरेंट्स भी
बोल देते है कि बेटा शादी के बाद जिम्मेदारी बढ़ने से ज़िन्दगी में थोड़ी मुश्किल आती
रहेंगी | ये सब आप इतनी आसानी से नहीं मैनेज कर पाओगे इसलिए थोड़ा ज्यादा ध्यान से
काम लो |
सब कुछ ठीक लग चल रहा होता है लेकिन लोग अपने आप
को हाईलाइट करने में लगे रहते है कि कहीं उनकी पहचान कुछ कम ना हो जाएँ | अक्सर
ऐसी बाते लगातार सुनने से किसी का भी मन परेशान हो सकता है |
प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ :
शादी से पहले आप कहाँ रह रहे हो या आपके पास क्या
है कोई नहीं पूछता है | लेकिन शादी के बाद आपसे रिश्तेदारों द्वारा इस तरह के सवाल
किये जाते है कि आप नया घर या फ्लैट कब ले रहे हो | पूछने से पहले उन्हें इस बात
कि कोई परवाह नहीं होती है कि आप अब जहाँ रह रहे हो वो भी एक अच्छी और शानदार जगह
है | उन्हें केवल अपने सवाल पूछकर आपके लिए अपनी तरफ से चिंता व्यक्त करनी होती है
| हालाँकि आप घर या फ्लैट कभी भी लो उनकी तरफ से किसी प्रकार की कोई मदद भी नहीं
की जाएगी उनकी चिंता केवल नाममात्र की होती है |
दोस्तों शादी के बाद कुछ सवाल आपके लिए अच्छे
होने के बाद भी परेशानी देने वाले होते है इसलिए आप किसी भी सवाल से परेशान होकर
अपनी शादीशुदा जिंदगी को प्रभावित ना होने दें और हमेशा समृद्ध और खुशहाल बने रहे
|
No comments:
Post a Comment