आधुनिक
समाज में फोन के बिना जिंदगी जीने में कोई मजा नहीं है लेकिन कभी कभी फोन की वजह
से ही आपकी जिंदगी के सभी रंग उड़ने लगते है | ऐसा तब होता है जब कोई बेनामी कॉल
आपको बार बार परेशान करने लगे | कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी जरूरी काम में
लगे हो और आपका फोन बार बार बज रहा है हालाँकि आप कॉल रिसीव नहीं करना चाहते लेकिन
फोन भी बंद नहीं कर सकते है |
इनके
अलावा भी कई कारण ऐसे हो सकते है जैसे आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हो लेकिन आपका
एक्स आपको बार बार कॉल कर रहा हो और आपको उससे बात करने में कोई रूचि ना हो तो आप
उससे बचने के लिए एक उपाय का सहारा ले सकते है |
आज
हम आपको ऐसे ही रोचक टिप्स देने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप बेनामी कॉल से बच
सकते है या उन्हें ब्लाक कर सकते है | बेनामी कॉल से बचने के ऐसे ही कुछ ख़ास उपाय
आपके सामने इस प्रकार से है :
सेल्युलर
फोन कंपनी को कॉल करके :
अगर
किसी अज्ञात नंबर से आपको कॉल आ रही है जो आपको समस्या दे रही है तो इस विषय में
आप सेल्युलर फोन कंपनी को कॉल करके उनकी डिटेल ले सकते है तथा कॉल ब्लाक करने की
सेवाओं के बारे में पता कर सकते है | इस तरह की सेवन का फायदा लेने के लिए आपको
कुछ कीमत चुकानी पड़ती है या फिर इसका मासिक बिल भी भरा जा सकता है|
इस
तरह की सेवाओं का खर्च अलग अलग प्रदाताओं के अनुसार भिन्न भिन्न होता है | इन
सेवाओं से उन नम्बरों को ब्लाक किया जा सकता है जो आपको याद हो या आपके फोन पर आये
हुए हो | इन सेवाओं से सभी अज्ञात कॉलर्स को ब्लाक नहीं किया जा सकता है लेकिन
जिन्हें आप चाहते है उन्हें ब्लाक करवा सकते है |
एप्प
का प्रयोग करके कॉल ब्लाक करें :
iphone
या एंड्रॉइड में बेनामी कॉल को रोकने के लिए कॉल ब्लाक करने वाले एप्प का इस्तेमाल
करके फायदा लिया जा सकता है | इस तरह से फोन में कॉल ब्लाक करने वाले एप्प को
इंस्टाल कर लेना चाहिए जो आपको किसी भी कॉल को ब्लाक करने में मदद करता है | इनमे कॉल
कंट्रोल (एंड्रॉइड) और कॉल ब्लिस (iPhone)
सबसे कारगर कॉल ब्लाक एप्प है|
कॉल
कंट्रोल एप्प (call control) :
ये
एप्प एंड्राइड एप्प है जिससे आप आटोमेटिक रूप से स्पैम कॉल करने वाले और टेलीमार्केटियरों
को आसानी से ब्लाक कर सकते है | इन नम्बरों का उपयोग देश भर में कई तरह के
उपयोगकर्ता करते है | अपने फोन से कांटेक्ट लिस्ट से कॉल करने के लिए आप प्राइवेसी
मोड़ का प्रयोग करके लाभ ले सकते है |
कॉल
ब्लिस (call
bliss app) :
ये
iphone एप्प है इसका प्रयोग करके आटोमेटिक रूप से सभी unknown या बेनामी कॉल करने
वालो को ब्लॉक करने में सफलता हासिल की जा सकती है | इसके अलावा इन्हें अनदेखा
करने की सुविधा भी आपको इस एप्प द्वारा प्रदान की जाती है |
iphone
पर DND activate करवा लें :
DND
(Do Not
Disturb) का प्रयोग करके फोन पर आने वाली सभी कॉल्स को
बंद किया जा सकता है सिवाय उसके जिसको आप ब्लॉक की सूची से बाहर रखते है | इससे
अज्ञात कॉलर्स को आसानी से अनदेखा किया जा सकता है साथ ही आपको उनके कॉल की कोई
सूचना भी नहीं मिल पायेगी |
सेटिंग
पर टैप करके और फिर Do Not Disturb पर भी कर दें |
जिन कॉल्स को आप रिसीव करना चाहते है या जिनसे आप सम्पर्क रखना चाहते है उन्हें
all contacts में से select कर लें | Do
Not Disturb को स्वयं चालू करके या फिर 24 घंटे का शेड्यूल निर्धारित करके भी फायदा लिया जा सकता
है | Do Not Disturb की सुविधा से आपको केवल फोन सूची से ही कॉल करने की अनुमति होती है
और बाकी सभी बेनामी कॉल्स को ब्लॉक कर दिया जाता है|
कॉल ट्रैप करने वाली
सेवा की सदस्यता लेकर :
इन
सेवाओं के लिए आपको शुल्क अदा करना होता है | इनके प्रयोग से आप बेनामी कॉल करने
वाले व्यक्ति के बारे में डिटेल जान सकते है | iPhone और Android के
लिए ट्रैप कॉल की सेवा सबसे बढ़िया मानी जाती है |
लैंडलाइन
पर बेनामी कॉल कैसे रोकें :
गुमनाम
फोन अस्वीकृति (Anonymous Call Rejection) को
activate करके :
इस
सुविधा से गुमनाम कॉल करने वाले नम्बरों को फोन नम्बर की डिटेल नहीं दिखाने पर,
कॉल करने से रोका जा सकता है | अगर आपकी लाइन पर कॉलर की पहचान सक्रिय है तो इस
सेवा के लिए कुछ भी नहीं देना पड़ेगा | इस सेवा का इस्तेमाल करने से जब आपको कोई
बेनामी कॉल आती है तो उसके पास एक स्पष्ट नम्बर से कॉल करने के लिए निर्देश दिए
जाते है |
जब
आपकी लाइन पर गुमनाम फोन अस्वीकृति की सेवा होती है तो आप इसे *77 डायल करके इसे
activate कर सकते है या फिर इसे निष्क्रिय करने के लिए *87 डायल करें |
फिर
भी आपको इस सेवन का लाभ नहीं मिले तो आप अपने सेवन प्रदाता को कॉल करके इस सम्बन्ध
में ज्यादा जानकारी ले सकते है | इस सेवा का लाभ लेने के लिए प्रदाता दवारा तय
किया गया शुल्क देना पड़ता है |
ट्रैप
कॉल का प्रयोग कैसे करें :
कुछ
समय पहले ट्रैप कॉल की सेवा का प्रयोग केवल मोबाइल्स पर ही किया जाता था लेकिन
वर्तमान समय में ट्रैप कॉल की सेवा का विस्तार होने से इसे लैंडलाइन के लिए भी
इस्तेमाल किया जा सकता है | ट्रैप कॉल के कण्ट्रोल पैनल से संपर्क करके अपने घर या
ऑफिस के लैंडलाइन को आसानी से जोड़ा जा सकता है |
लैंडलाइन
को ट्रैप कॉल से जोड़ने के लिए my Phones पर क्लिक करें | आप अपने सेवा प्रदाता को
कॉल करके कॉल ट्रैप को स्थापित करने में मदद ले सकते है | हालाँकि इस सेवा को शुरू
करने से पहले आपके सेवा प्रदाता इस बात को भी सुनिश्चित करते है कि आपको सच में ही
किसी कॉल से परेशानी भी है या नहीं | इस सेवा को सक्रिय कराने के लिए एक तय शुल्क
देना पड़ता है |
आवश्यक
सलाह :
कभी
कभी बेनामी कॉल आपको ज्यादा परेशान नहीं करती है लेकिन कभी कभी जान से मारने की
धमकी भरे बेनामी कॉल आपको बहुत परेशान कर सकते है | इन नम्बरों की जाँच के लिए अपने
सेवा प्रदाता को सूचित करके उनसे जानकारी लेनी चाहिए | साथ ही इस तरह के मामले में
कानून प्रवर्तक की सहायता भी प्राप्त करने में सफल हो सकते है |
No comments:
Post a Comment