बियर
एक सॉफ्ट और कम हानिकारक अल्कोहोलिक पेय पदार्थ है और भारत में इसका इस्तेमाल बहुत
बड़े स्तर पर किया जाता है | भारत देश में किसी भी मौके चाहे त्यौहार हो या कोई
अन्य फंक्शन बियर का प्रयोग खुलकर किया जाता है | आजकल को दारु और बियर शब्द का
इस्तेमाल हिंदी गानों में भी किया जाने लगा है और लोगो द्वारा भी इन गानों को बहुत
ज्यादा पसंद किया जा रहा है |
बियर
के बढ़ते प्रचलन के कारण देश के युवा भी इसे सेवन कर रहे है | आज हम आपको भारत देश
के सबसे मशहूर उन दस बियर ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे है जिनका प्रयोग पानी
से भी ज्यादा किया जा रहा है :
किंगफिशर
:
आपको
शायद यकीन नहीं होगा कि किंगफिशर भारत देश में बिकने वाला नंबर वन बियर ब्रांड है
| भारत देश से बाहर भेजे जाने के मामले में भी किंगफिशर पहले स्थान पर ही है | भारत
में किंगफ़िशर सबसे पहले सन 1978 में लांच की गयी थी | उसके कुछ समय बाद ही यह अब
तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बन चुका है | किंगफिशर ने अपने कई
किस्म के ब्रांड्स तैयार किये हुए है जिनके नाम इस प्रकार है :
किंगफिशर
स्ट्रोंग
किंगफिशर
प्रीमियम
किंगफिशर
अल्ट्रा
किंगफिशर
ब्लू
किंगफिशर
अल्ट्रा मैक्स
किंगफिशर
ड्राउट
ट्युबोर्ग
(Tuborg)
किंगफिशर
के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाले बियर ब्रांड का नाम है ट्युबोर्ग | ट्युबोर्ग
ब्रांड का उत्पादन सन 2007 में पहली बार हुआ था और जब से ही इसका नाम बहुत तेजी से
ऊपर आया है | ट्युबोर्ग ने भी अपनी कई प्रकार के उत्पाद मार्किट में उतारें हुए है
जिनके नाम इस प्रकार है :
ट्युबोर्ग
स्ट्रोंग
ट्युबोर्ग
ग्रीन
ट्युबोर्ग
बूस्टर स्ट्रोंग
Haywards
:
हयवार्ड्स
को लोग पीने के लिए सबसे ज्यादा पसंद करते है और इसकी selling बाकी सबसे ज्यादा
रहती है | इस ब्रांड को इंटरनेशनल बियर निर्माता कंपनी SAB Miller द्वारा बनाया
गया है | वर्ष 2006 तक मार्किट में केवल haywards ब्लैक ब्रांड ही मौजूद था लेकिन
बाद में इसके अन्य ब्रांड भी मार्किट में लाये गए जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए है
इनके नाम आपके सामने इस प्रकार से है :
Haywards
10000
Haywards
5000
Haywards
2000
Corona
(कोरोना)
विश्व
के अन्य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना बियर को सबसे ज्यादा इम्पोर्ट किया जाता
है और दुनिया के सभी देशों के व्यापार का आकलन किया जाए तो इसका व्यापर सभी
ब्रांड्स से बहुत ज्यादा है | इसे मेक्सिको देश की कंपनी मोडेलो द्वारा निर्मित
किया गया है इसका उत्पादन साल 1925 में पहली बार किया गया था तथा विश्व के लगभग
180 देशों में कोरोना ब्रांड का निर्यात किया जाता है | अन्य ब्रांड्स की तरह
कोरोना ब्रांड्स की भी कई किस्में है इनमे से दो किस्मो के नाम इस प्रकार है :
कोरोना
लाइट
कोरोना
एक्स्ट्रा
कार्ल्सबर्ग
(Carlsberg) :
इस
बियर का उत्पादन डेनमार्क की कंपनी Carlsberg ग्रुप
द्वारा किया जाता है | शराब उत्पादन के मामले में इस ग्रुप की गिनती विश्व के सबसे
बड़े निर्माताओं में की जाती है | यह ग्रुप शराब और बियर का निर्यात लगभग 30 देशों
में करता है | कार्ल्सबर्ग
(Carlsberg) का
उत्पादन पहली बार सन 1947 में किया गया था तब से ही यह ब्रांड दुनिया भर में मशहूर
है और प्रतिदिन इसकी प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है | कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) की भी दो वैरायटी मार्किट में उपलभ है
जिनके नाम इस प्रकार है :
कार्ल्सबर्ग
(Carlsberg)
ग्रीन
कार्ल्सबर्ग
(Carlsberg)
एलीफैंट
हेइनकेन
(Heineken) :
यह
ब्रांड डच कम्पनी का ब्रांड है जिसका नाम हेइनकेन (Heineken) इंटरनेशनल है | इसका उत्पादन 1873 में किया गया था | हेइनकेन (Heineken) की दो वैरायटी मार्किट में उपलब्ध है इनमे हेइनकेन (Heineken) लार्ज
बोतल और पिंट शामिल है | हेइनकेन (Heineken) इंटरनेशनल
कम्पनी के लगभग 250 ब्रांड्स है जो 70 देशों में इम्पोर्ट किये जाते है |
Budweiser :
भारत
में सबसे ज्यादा बिकने वाली बियर में Budweiser का नाम भी गिना जाता है जो कि बेल्जियन-ब्राज़ीलियाई
कंपनी Anheuser-Busch In Bev द्वारा निर्मित है | इसका उत्पादन सन 1876 में किया गया था | इंडियन
मार्किट में budwiser बियर की दो वैरायटी मौजूद है इनके नाम इस प्रकार है :
The Budweiser
Budweiser Magnum (स्ट्रोंग बियर)
फोस्टर्स
(Fosters) :
यह
ऑस्ट्रेलिया का सबसे मशहूर बियर ब्रांड है जिसका उत्पादन SAB Miller ग्रुप द्वारा
90 के दशक में किया गया था | भारत में यह ब्रांड काफी मशहूर है और इसकी दो वैरायटी
भारत में मिलती है जिनके नाम इस प्रकार है :
Fosters प्रीमियम
Fosters स्ट्रोंग
गॉडफादर
(Godfather) :
नार्थ
इंडियन में गॉडफादर (Godfather) बियर ब्रांड की सबसे ज्यादा बिक्री होती है
तथा इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली बियर ब्रांड में गॉडफादर (Godfather) का नाम भी शामिल है | इसका उत्पादन Devans
Modern Breweries Ltd
द्वारा किया जाता है तथा इसकी सप्लाई इंडिया के लगभग 20 राज्यों में की जाती है |
भारत के अलावा इसे एशिया के कई देशो में भी निर्यात किया जाता है |
रोयल
चैलेंज (Royal Challenge) :
रोयल
चैलेंज का नाम भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस बियर ब्रांड्स में शामिल है
| इसकी सबसे ज्यादा बिक्री उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में
होती है |
हालाँकि
शराब और alchohol स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते है लेकिन अक्सर लोग खुशी
मनाने का सबसे अच्छा तरीका शराब को ही मानते है | कभी कभार पीने से तो ज्यादा कुछ
नहीं होता है इसलिए हमें इसका सेवन नियमित रूप से कभी भी नहीं करना चाहिए |
No comments:
Post a Comment