वर्तमान समय में
इन्टरनेट का महत्व मनुष्य के लिए उसके खानपान से भी ज्यादा हो गया है | सुबह उठते
ही चाहे किसी ने चाय पी हो या ना लेकिन स्मार्ट फोन या लैपटॉप के जरिये सोशल
साइट्स पर जुड़ जाते है | यह सब केवल इन्टरनेट के जरिये ही हो सकता है | आजकल
ज्यादातर कम धंधे भी इन्टरनेट के उपर ही निर्भर करते है क्योंकि इसके बिना कुछ काम
असंभव होते है |
इन्टरनेट के बढ़ते प्रचलन के कारण लोगों को अच्छी क्वालिटी और
स्पीड वाला इन्टरनेट चाहिए होता है जिसे वाई फाई का नाम दिया गया है | अक्सर जब आप
अपने ऑफिस या फोन में वाई फाई खोलते है तो आपके आस पास रहने वाले लोग जिन्होंने
अपना वाई फाई ओपन किया हुआ है आपको अपने सिस्टम में वो दिखने लगता है ऐसे ही
उन्हें भी आपके वाई फाई ओपन होने का संकेत मिल जाता है |
इस वजह से डाटा की
चोरी होने की सम्भावना भी बढ़ने लगती है क्योंकि इसी कारण ज्यादातर लोग आपके
पासवर्ड को हैक करके आपके इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है और शायद आपको इसका पता
भी नहीं लग पाता की कोई आपका इन्टरनेट इस्तेमाल करके अपने काम कर लेता है | इसलिए
आपको अपने वाई फाई नेटवर्क से सम्बंधित कुछ बाते जान लेनी चाहिए ताकि कोई आपके वाई
फाई की चोरी ना कर सके | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप उस चीज का भुगतान हमेशा
करते रहेंगे जिसका आपने इस्तेमाल इतना किया ही नहीं जितना आप दे रहे होते है |
इसलिए कुछ तरीके जानकर आप अपने वाई फाई की चोरी करने वाले व्यक्ति को पकड़कर अपने
पैसो और डाटा की बचत कर सकते है | कुछ कारगर टिप्स आपके लिए इस प्रकार से है :
जब आप वाई फाई ऑन
करते है तो राउटर में कई प्रकार की लाइट्स जलती दिखाई देती है उनमे से एक लाइट से
इन्टरनेट और दूसरी लेन वायरलेस डिवाइस की होती है | वायरलेस डिवाइस को बंद करके
वाई फाई की चोरी रोकी जा सकती है | इससे आप पता लगा सकते है कि आपके ऑफिस के अलावा
डाटा कहा प्रयोग किया जा रहा है |
अगर आप वायरलेस डिवाइस की जगह कंप्यूटर या
लैपटॉप को बंद करेंगे तो राउटर की चार लाइट्स में से तीन बंद हो जाती है लेकिन सभी
लाइट्स जलती रहती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि कोई आपके वाई फाई का इस्तेमाल कर
रहा है |
वाई फाई राउटर पर IP
एड्रेस देखकर डिवाइस की जांच करें | ऐसा करने के लिए विन+आर से कमांड प्रोम्प्ट का
प्रयोग करें | इसके बाद विंडो में IPconfig टाइप करके सर्च करें | ऐसा करके आप
default IP एड्रेस का पता लगा सकते है | दोबारा browser ओपन करके IP एड्रेस टाइप
करके enter करे दें | इसके बाद browser से आपको राउटर में लॉग इन करने की कमांड
मिलेगी | अगर आपने राउटर की सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया होगा तो आपकी id और
पासवर्ड , एडमिन और पासवर्ड में लिखे हुए मिलेंगे |
राउटर पर लॉग इन
करने के बाद डिवाइस और अन्य कनेक्शन चेक करने के लिए जुडी हुई devices पर क्लिक
करके पता किया जा सकता है | कुछ राउटर में डिवाइस लिस्ट के नाम से यह दिखाया जाता
है | इस लिस्ट को देखकर आपको पता चल जायेगा कि कौन आपके वाई फाई से जुड़ा हुआ है |
अगर आपको इसमें कोई संदेह वाला लग रहा है तो समझ जाइये की आपके वाई फाई की चोरी
वही कर रहा है |
बाजार में अनेक तरह
के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनका प्रयोग करके आप वाई फाई की चोरी का पता लगा सकते है
| इसलिए बाजार से कोई अच्छा सा सॉफ्टवेयर खरीद कर प्रयोग करके आप वाई फाई सम्बन्धी
मदद ले सकते है |
अगर आपका वाई फाई
चोरी हो रहा है तो इसके कुछ संकेत आपको मिल सकते है जैसे कि आपके इन्टरनेट की
स्पीड काफी कम हो जाती है | हालाँकि कभी कभी नेटवर्क ना होने की वजह से ऐसा हो
सकता है लेकिन अगर नियमित रूप से ऐसा हो कि आपका वाई फाई बहुत धीमा रहता है तो ये
संकेत वाई फाई चोरी होने के हो सकते है |
ऊपर दिए गए टिप्स से
आप जान सकते है कि कौन आपके वाई फाई का गलत इस्तेमाल कर रहा है | आप इन टिप्स का
सहारा लेकर अपने वाई फाई को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते है |
No comments:
Post a Comment