ऑफिस में सफल रोमांस कैसे करें | Safal romance kaise kare.....



किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्यार नाम की बीमारी कभी भी लग सकती है | इसके लिए कोई पहले से तय नहीं होता कि केवल एक ही व्यक्ति से प्यार होगा | प्यार आपको किसी से और कभी भी हो सकता है | हालाँकि इसमें कोई बुराई भी नहीं होती लेकिन कई बार असावधानी बरतने से परेशानी होने लगती है | वर्तमान समय में ज्यादातर लोग कम उम्र में ही काम काज करने लगते है | इसी के चलते उन्हें ऑफिस में कोई लड़का या लड़की पसंद आ जाती है |

office romance


ऑफिस में किसी से प्यार करने में भी कोई बुराई नहीं होती है लेकिन वहां आपकी लिमिट तय होती है और साथ ही आपको कुछ नियम भी मानने पड़ते है | कहा जाता है कि प्यार में सब हदें पार कर दी जाती है लेकिन ऐसा करने से व्यक्ति का सब कुछ चला जाता है | लेकिन आप अपने आप को भी सुरक्षित रखना चाहते है और साथ ही प्यार को भी पाना चाहते है तो आपको कुछ बाते हमेशा ध्यान रखनी पड़ती है |

अगर आपको ऑफिस में कोई पसंद है तो आपको उससे प्यार का इजहार करके उसके दिल का हाल जान लेना चाहिए क्योंकि यह सबसे जरूरी बात होती है इसके बिना तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है | इसके बाद ही आप ऑफिस के नियम लागु होने वाली बात पर अमल कर सकते है | जब आप किसी कंपनी में काम करते करते करते साथ काम करने वाले के प्यार में पड़ते हो तो आपको कम्पनी के नियमो को भी ध्यान रखना चाहिए कि क्या आपको कम्पनी में रोमांस करने की छूट है |

office romance1


कुछ कम्पनियों के नियम इस मामले में काफी सख्त होते है और ऐसी स्थिति का आपके मालिक को पता लगने से आपकी जॉब भी जा सकती है | इसी वजह से ऑफिस में आपके प्यार को कोई सपोर्ट नहीं करता है |  ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्यार में पड़ने पर लोगों का ध्यान केवल एक ही काम में रहता है जिसके कारण कम्पनी को नुकसान होने लगता है | इसी कारण ज्यादातर ऑफिस प्यार करने की परमिशन नहीं देते है |

प्यार हो जाने पर आपको अपने डिपार्टमेंट के हेड से बात करनी चाहिए तभी आपका रिलेशन सफल रह सकता है | अगर आपका डिपार्टमेंट आपके साथ हो तो आप अपने प्यार को आगे बढ़ा सकते है अन्यथा आपको प्यार और जॉब में से किसी एक को चुनना पड़ेगा | इसका फैसला आप ही बेहतर तरीके से कर सकते है |

आप समय रहते किसी दूसरी कम्पनी मे जाने का प्रयास भी कर सकते है लेकिन उसके लिए भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ेगा | इसके अलावा आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ खास उपायों को आजमाकर भी ऑफिस में सफल रोमांस कर सकते है | आइये जानते है कुछ बेहतर टिप्स जो आपके प्यार को सफल कर सकते है :

ऑफिस के अन्य साथियों को बता दें :

जब आपको ऑफिस में कोई पसंद आता है और आप उसके साथ समय बिताने लगते है तो आपके साथियों की नजर आप पर ही रहती है | आप शायद ये ना जान पाए लेकिन उनको आपकी हर बात की खबर रहती है | इसलिए ऑफिस में अपने साथियों से इस बारे में जिक्र जरुर कर देना चाहिए | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो जब भी आप उनसे छिपकर मिलने का प्रयास करते है तो ऑफिस में सबके सामने शर्मसार होना पड़ सकता है | साथियों को बताने के बाद आप आपस में मिल भी सकते हो और बातें भी कर सकते हो इसमें आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होगी |

ज्यादा खुलने की कोशिश ना करें :

जब आप रिलेशन में होते है तो एक दूसरे से खुलकर बात करते है और हर समय उसके साथ रहना चाहते है लेकिन ऑफिस में रहते रहते आप ऐसा नहीं कर सकते है | ऑफिस में आपको कुछ नियम मानने पड़ते है साथ ही वहां आपको प्रोफेशनल होना पड़ता है क्योंकि आपका रिश्ता आपके काम के बीच में आने से कुछ भी अच्छा नहीं होता है | इसलिए ऑफिस में रहते हुए अपनी सीमाओं में रहे और एक दूसरे से मिलने पर केवल काम की बाते ही करें | प्रोफेशनल रहते हुए प्यार को बीच में ना लायें |

खाली समय पर ही बातचीत करें :

लंच टाइम होने पर आपके पास आपके पार्टनर से बात करने का समय होता है | इसी दौरान आपस में बातचीत करना बेहतर रहता है | अगर आप काम के बीच में अपनी पर्सनल बाते करते हो तो आपको कई परेशानियाँ हो सकती है | आपके ऑफिस के कुछ साथी आपकी इस आदत का फायदा उठाकर आपको समस्या दे सकते है | इससे केवल आप ही नहीं बल्कि आपका साथी भी परेशानी में आ सकता है इसलिए ऑफिस में रहते हुए इस तरह की कोई हरकत नहीं करनी चाहिए |

अपने साथी को किसी दूसरे नाम (निक नेम )से ना बुलाएँ :

आप ऑफिस के बाहर होने पर पाने पार्टनर को उसके निक नेम से बुला सकते है लेकिन ऑफिस में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए | ऐसा करने से आप ऑफिस सभी लोगो की नजरों में आ जायेंगे जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है | इसलिए कभी भी ऑफिस में रहते हुए .अपने पार्टनर को किसी दूसरे नाम से ना बुलाएँ साथ ही उसके साथ ज्यादा देर तक भी ना बैठे | आपको काम के समय केवल काम ही करना चाहिए और प्यार करने के लिए तो आपको ऑफिस से बाहर काफी समय मिल जायेगा |

हालाँकि ऑफिस में रहते हुए किसी से प्यार करना बहुत मुश्किल का काम है और यह मुश्किल तब और बढ़ने लगती है जब प्यार और काम में संतुलन बनाना पड़ें | लेकिन आप ऐसा करके आपने काम और अपने प्यार दोनों को बचाने में सफल हो सकते है | इसलिए ऊपर दिए गए सुझावों और स्थिति के अनुसार बेहतर फैसला लेकर आप ऑफिस में सफल रोमांस कर सकते है | कोई परेशानी होने पर घबराना नहीं चाहिए क्योंकि प्यार करने वालों को थोड़ी बहुत दिक्कत उठानी भी पड़ जाएँ तो कुछ नहीं होता क्योंकि मनचाहे प्यार के लिए तो लोग जान भी देने के लिए तैयार रहते है |





No comments:

Post a Comment