रेलवे में नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तयारी कैसे करे | railway me naukri pane ke liye priksha ki taiyyari kaise kare |


वर्तमान समय में नौकरी पाने की इच्छा प्रत्येक युवा रखता है और जब बात आती है सरकारी नौकरी की तो किसी अच्छे विभाग में नौकरी सभी पाना चाहते है. पुलिस, सेना, बैंक और रेलवे के अलावा किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी पाकर लोग बहुत खुशी महसूस करते है. रेलवे विभाग देश का सबसे बड़ा विभाग है इसलिए अधिक से अधिक युवा रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखते है |

railway exam


लेकिन नौकरी पाने के लिए उन्हें परीक्षा के मुश्किल दौर को पार करना होता है इसलिए परीक्षा में पास होना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है | हर साल आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) द्वारा ए, बी, सी और डी ग्रुप की नौकरी की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है तथा उनके लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाती है |

 ज्यादातर छात्र परीक्षा तो पास करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता की रेलवे की परीक्षा की तयारी कैसे करनी चाहिए | आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे है जिनके अनुरूप तयारी करके आप आसानी से रेलवे या किसी भी परीक्षा में आसानी से सफल होकर नौकरी पा सकते है | रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बेहद सफल टिप्स या तरीके :

रेलवे परीक्षा में 100 नंबर का Question पेपर दिया जाता है जिसके चार पार्ट होते है उनके प्रकार इस तरह से होते है |

1.      जनरल अवेयरनेस

2.      अरिथमेटिक (अंकगणित) एबिलिटी

3.      रीजनिंग

4.      टेक्निकल एबिलिटी

इन सबकी की तैयारी  के लिए सिलेबस को पूरी तरह से कवर कर लेना चाहिए | इसके बाद अलग अलग विषय की अलग तैयारी की जानी चाहिए | सभी विषयों के लिए उचित समय देना चाहिए किसी एक विचय को ज्यादा और दूसरे को कम समय नहीं देना चाहिए | 

प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी कमियों और शक्तियों के बारे में पता होता है इसलिए सबसे पहले अपनी कमियों का अभ्यास करके उन्हें दूर करे और अपने मजबूत विषयों का भी लगातार अभ्यास करते रहें |

railway exam1


मार्किट में रेलवे परीक्षा के पैटर्न के सैंपल पेपर मौजूद होते है | परीक्षा में प्रश्नों के हल करने का तरीका जानने के लिए सैंपल पेपर्स का सहारा लिया जा सकता है | मार्किट में हर साल आयोजित होने वाली परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और उनके सेट्स आसानी से मिल जाते है | आप किसी अच्छे प्रकाशक से इनको खरीद कर अभ्यास कर सकते है |

 इसके अलावा प्रत्येक विषय की अच्छी से अच्छी और नवीनतम सामग्री वाली किताबे होनी चाहिए | रोजाना अखबार और अन्य सामान्य ज्ञान की सामग्री पढ़नी चाहिए | क्योंकि परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी देश और घटना से संबंधित हो सकते है इसलिए समय निकालकर खबरे और ज्ञानवर्धक सामग्री को टीवी पर धयान से सुनना चाहिए |

जैसे जैसे परीक्षा का समय नजदीक आये तो नए विषयों को पढ़ने की बजाय पुराने पेपर्स का ही अध्ययन करना लाभकारी रहता है | परीक्षा के लिए समय निर्धारित होता है इसलिए समय रहते सभी प्रश्नों के हल करने के लिए शॉर्टकट विधियाँ अपनानी चाहिए ताकि समय रहते सभी प्रश्न हल किये जा सकें |

परीक्षा के दिनों में तनाव होना सामान्य बात है लेकिन इसे अपने दिमाग पर हावी ना होने दें | तनाव से बचने के लिए पढाई के अलावा खेलकूद या कुछ समय अकेले या दोस्तों के साथ बिताते रहें | इससे आपको कोई नई जानकारी भी मिल सकती है क्योंकि कभी कभी ग्रुप में बैठे से ऐसी बात पता चल जाती है जो आप अकेले शायद ना जान पायें | इस तरह से आप तनाव से भी बच जायेंगे और ज्ञान भी ले सकेंगे |

उपाय दिए गए उपायों को अपनाने से आपको रेलवे के अलावा अन्य परीक्षाओं में भी मदद मिलेगी | इसलिए दिए गए सुझावों को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी करने से आपनो निश्चित सफलता मिल सकती है |



No comments:

Post a Comment