नए स्मार्टफोन की सेटिंग के लिए जरूरी है ये सात बातें | Naye samrtphone ke setting ke liye jaruri hai ye saat batein |



आधुनिक समय में स्मार्टफोन हम सब की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चूका है और इसे खरीदने के लिए हमे अपनी आय का बड़ा हिस्सा भी चुकाना पड़ता है| इसलिए हमें फोन का सुरक्षित और लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसके फीचर अच्छी तरह समझ कर इसकी सेटिंग कर लेनी चाहिए ताकि हमारी मेहनत से कमाया हुआ पैसे बिना वजह बर्बाद हो जाये|

phone setting

कई बार आपको फोन के कुछ फीचर समझ नहीं आते जो आपके लिए किसी परेशानी से कम नहीं होते है इसलिए आज हम आपको उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है| हालाँकि इन बातों को जानने से इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि आप अपने फोन को किसी बिल्डिंग से फेंक दे और उसे कुछ भी नहीं होगा या फिर आपका फोन सारी उम्र नया बना रहेगा| लेकिन इन बातों को जानने से आपको अपने फोन का इस्तेमाल करने में आसानी होगी जिससे आओ फोन द्वारा अनेकों सुविधाओं का लाभ ले सकते है|

स्मार्टफोन से जुडी कुछ बातें इस प्रकार है जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी होता है :

1.      डिस्प्ले को सुरक्षित रखना चाहिए : अधिकतर फोन शैटरप्रूफ नहीं पाए जाते है और अगर किसी कारणवश इनकी डिस्प्ले में टूट जाये तो आपको बहुत नुक्सान और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| इसलिए अपने स्मार्टफोन को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए उसके लिए अच्छी क्वालिटी के टेम्पर्ड गिलास का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह किसी सामान्य स्क्रीन गार्ड की अपेक्षा बहुत ज्यादा सुरक्षित और मजबूत माना जाता है|

2.      बैक को कवर रखे : फोन को साफ और सुरक्षित रखने के लिए बैक कवर बहुत बढ़िया किस्म का होना चाहिए इससे स्मार्टफोन की बैक को खराब होने, स्क्रैच, निशान और डेन्ट आदि की समस्याओं से बचाया जा सकता है| आजकल आपको अच्छे दिखने वाले सस्ते और सुन्दर बैक कवर मिल जाते है लेकिन आपको अपने फोन की आवश्यकतानुसार बढ़िया बैक कवर अथवा फ्लिप वाले कवर का चुनाव करना चाहिए|

3.      स्मार्टफोन का बीमा करवाकर सुरक्षित करें : आपको अपने साथ साथ अपने स्मार्ट फोन का भी बीमा करवाना चाहिए इसके लिए मार्किट में अनेकों बीमा कंपनियों के आकर्षक और लुभावने ऑफर मौजूद है जैसे - फिजिकल डैमेज, लिक्विड डैमेज एवं मैकेनिकल फेलियोर आदि के लिए | अगर कभी आपके फोन की मरम्मत करना पड़े तो भारी बिल चुकाने की बजाय बीमा कंपनी ही आपके फोन को ठीक कराएगी| इससे एक तो आप नुक्सान से बच जायेंगे दूसरा आपके फोन की भी सुरक्षा होती रहेगी|

4.      एंड्रायड डिवाइस मैनेजर को एक्टीवेएट करें : स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होने के कारण इसके चोरी होने की संभावनाएं भी ज्यादा हो जाती है इसलिए अपने फोन को चोरी के किसी भी संभावित खतरे से बचाने के लिए आईफोन पर माई फोन फेटरे या एंड्रायड स्मार्टफोन पर एंड्रायड डिवाइस मैनेजर को एक्टीवेएट करके रखे| इससे गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर आपको अपने फोन की लोकेशन पता करने में आसानी होगी| इसके अलावा आप अपने फोन का पता लगाने के लिए www|google|com की मदद भी ले सकते है|

smart phone


5.      कंजूसी ना दिखाएँ बल्कि दिमाग का इस्तेमाल करें : स्मार्टफोन का कोई पार्ट या अन्य चीज लेते समय ध्यान रखे कि इसके लिए सामान को विशेष रूप से तैयार किया जाता है और फोन में उसी का प्रयोग करने से फोन की कार्यप्रणाली बेहतर रहती है| अगर अच्छे सामान की बजाय आप नकली या लो क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल करते है तो यह कुछ समय बाद ही खराब हो जाता है जिसके कारण आपको दोबारा पैसे और समय बर्बाद करना पड़ सकता है इसलिए कंजूसी ना दिखाते हुए अच्छा और आवश्यकतानुसार ही सामान खरीदना चाहिए|

6.      एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना चाहिए : आपके अपने फोन के पार्ट्स की सुरक्षा जिस तरह से करते है ठीक उसी प्रकार वायरस से फोन के डाटा की सुरक्षा भी करनी चाहिए| इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एंटीवायरस और डाटा सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर install कराने चाहिए| इनसे आपके फोन के डाटा और अन्य महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है|

7.      लॉक एप का इस्तेमाल कर अपने डाटा को बचाए : कभी कभी आपके दोस्त या कोई अन्य व्यक्ति आपके फोन के साथ छेड़छाड़ करके आपके निजी मैसेज, फोटो और दूसरे डाटा को देखने की कोशिश करते है| ऐसी समस्या से बचने के लिए आपके स्मार्टफोन में लॉकिंग एप्प दिया जाता है| इसके अलावा प्रीमियम मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर सिस्टम भी होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल डाटा को किसी अन्य व्यक्ति से सुरक्षित रख सकते है|










No comments:

Post a Comment